fact-check-people-block-roads-namaz-photo

फैक्ट चेक: क्या नमाज़ियों ने नमाज़ अदा करने के लिये सड़क जाम की? जानें फोटो वायरल की सच्चाई

Fact Check hi Fake Featured Misleading

10 नवंबर, 2021 को पोस्टकार्ड के संस्थापक महेश विक्रम हेगड़े नामी एक सोशल मीडिया यूजर ने सड़क पर नमाज अदा कर रहे नमाजियों की एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर के साथ कैप्शन दिया गया है, ‘आमिर खान ने सड़कों पर पटाखे नहीं फोड़ने को कहा। लेकिन क्या वह सड़कों को जाम नहीं करने और नमाज अदा करने के लिए नहीं कहेंगे? वह ऐसा कभी नहीं कहेगा क्योंकि वह जानता है कि असली असहिष्णु कौन हैं। इसका मतलब है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग असहिष्णु हैं।

तस्वीर को पत्रकार ‘राकेश’ ने भी पोस्ट किया था, जिनका ट्विटर पर एक वेरिफाइ अकाउंट है।

Fact Check (तथ्यों की जांच):

हमने रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया कि तस्वीर का इस्तेमाल बांग्लादेशी प्रकाशन Barta24 में किया गया था। लेख के अनुसार, तस्वीर ढाका में सोभनबाग जामे मस्जिद जुमा की नमाज़ के दौरान ली गई थी।

लेख में छवि

चूंकि तस्वीर भारत की नहीं बल्कि ढाका की है, इसलिए उनका दावा झूठा है।