फैक्ट चेक: बीजेपी को वोट न देने की शपथ लेने वाले छात्रों का पुराना वीडियो वायरल

Fact Check hi Featured Misleading

ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा, है जिसमें बच्चों को आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट नहीं देने की शपथ दिलाई जा रही है।

इस वीडियो को एक भाजपा सर्थित यूजर ने ट्विटर पोस्टर करते हुए लिखा कि “देश के खिलाफ कितनी बड़ी साजिश हो रही है वो भी स्कूलों में। बच्चों के अंदर भी कैसे ज़हर भरा जा रहा है? इस वीडियो को इतना वायरल करें कि इस स्कूल को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाए और स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जाए”

इस वीडियो को हजारों बार शेयर किया गया और ट्विटर और फेसबुक पर बहुत से यूजर्स ने लाइक किया।

https://twitter.com/shukla28/status/1453776694033063966?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1453776694033063966%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fdfrac.org%2Fen%2F2021%2F11%2F02%2Ffact-check-old-video-of-students-taking-oath-to-not-to-vote-for-bjp-got-viral%2F

फेसबुक पोस्ट

फैक्ट चेक

हमारी टीम द्वारा रिवर्स सर्च करने के बाद, हमने पाया कि यह वीडियो पुराना जिसे भ्रामक कैप्शन के साथ पोस्ट वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो को विभिन्न मीडिया हाउसों ने 2018 में शेयर किया था। आजतक ने इस वीडियो को 8 जनवरी, 2018 को ‘मध्य प्रदेश: बच्चों को दिलाई शपथ, भाजपा को वोट नहीं देंगे’ के शीर्षक के साथ साझा करते हुए एक रिपोर्ट भी प्रकाशित की।

आजतक

एएनआई के आधिकारिक हैंडल ने भी इस घटना पर 28 जनवरी, 2018 को पोस्ट किया था।

WION ने 29 जनवरी, 2018 को इस इसे संबोधित करते हुए अपने YouTube चैनल पर एक वीडियो भी पोस्ट किया।

इसलिए, यह स्पष्ट रूप से बताता है कि यह वीडियो जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, भ्रामक है और विधानसभा चुनाव से पहले ऐजेंडा स्थापित करने के लिये वायरल किया जा रहा है।