सोशल मीडिया पर यूरोपीय देशों खासतौर पर स्वीडन के बारे में लगातार भ्रामक और झूठे पोस्ट वायरल होते रहते हैं। अभी सोशल मीडिया पर स्वीडन के बारे में यह दावा किया जा रहा है कि स्वीडन जल्द ही पूरी तरह से कैशलेस होने जा रहा है। सरकार सभी भौतिक नकदी को खत्म करके अपने सिस्टम को पूरी तरह से ऑनलाइन लेनदेन में स्थानांतरित करने जा रही है।
फैक्ट चेकः
इस दावे की जांच के लिए हमने सर्च किया तो पाया कि स्वीडन पिछले कुछ सालों से ज्यादातर कैशलेस पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। लेकिन सरकार ने नकद आधारित लेनदेन को पूरी तरह से समाप्त करने की कोई आधिकारिक योजना नहीं बनाई है। हमने स्वीडन की सरकार की आधिकारिक वेबसाइट देखी और सरकार का लक्ष्य अंततः देश को कैशलेस की तरफ ले जाना है, लेकिन ऐसा करने की अभी कोई ठोस योजना नहीं है।
इसलिए, यह दावा भ्रामक है।