
वीडियो में राहुल गांधी को किसानों और मजदूरों के बारे में बात करते हुए और फिर बाद में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि भारत को सीमाओं पर चीन से सुरक्षा की जरूरत नहीं है। इस अकाउंट के लगभग दो लाख फॉलोवर्स हैं,इस वजह से इस वीडियो को 19,000 से अधिक बार देखा जा चुका है।
बागरी टिप्पणी करते हैं कि अगर भारत राहुल गांधी की बात सुनता है, तो वह अपना पूरा रक्षा बजट बचा सकता है।
फैक्ट चेक:
हमने वीडियो से कुछ कीवर्ड खोजे जिसमें इस भाषण की समाचार रिपोर्टें मिलीं। राहुल गांधी ने यह भाषण 21 जनवरी 2021 को तमिलनाडु में चुनाव अभियान के दौरान दिया था। पूरा भाषण सुनने पर, हमने पाया कि राहुल गांधी वास्तव में भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव पर टिप्पणी कर रहे थे और किसानों और मजदूरों को सशक्त बनाकर एक मजबूत अर्थव्यवस्था की बनाने पर जोर दे रहे थे। अगर अर्थव्यवस्था स्थिर रही तो चीन डर जाएगा।
आप 1:05 सैंकेड से शुरू होने वाले कथन का पूरा संदर्भ सुन सकते हैं।
चूंकि राहुल गांधी के बयान को एक अलग अर्थ देने के लिए वीडियो को स्पष्ट रूप से काटा गया है, इसलिए यह वीडियो भ्रामक है। हमारे पास इस यूजर द्वारा इससे पहले किए गए भ्रामक दावों की भी रिपोर्ट है, जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं।