सोशल मीडिया पर 20 अक्टूबर 2021 को एक ग्राफिक वीडियो को पोस्ट किया जाने लगा। वीडियो में दिखाया गया है कि एक आदमी बच्चों को बेरहमी से तब तक पीटता है, जब तक कि वे फूट-फूट कर रोने नहीं लगते। बच्चे बेहद छोटे दिखते हैं और 5 साल से अधिक उम्र के नहीं हो सकते। फेसबुक और ट्वीटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स दावा करते हैं कि यह वीडियो जम्मू-कश्मीर के राजबाग में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल का है। यूजर्स ने शिक्षक की पहचान शकील अहमद अंसारी के रूप में की है।
फैक्ट चेकः
वीडियो पर कीफ़्रेम खोज करने के बाद हमें 2014 में पोस्ट किए गए उसी वीडियो पर समाचार लेख मिले। 2014 में डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो मिस्र के एक अनाथालय में लिया गया था और यह अनाथालय प्रबंधक था जो इन बच्चों की पिटाई कर रहा था।
रिपोर्ट के अनुसार वीडियो वायरल होने के बाद प्रबंधक ओसामा मोहम्मद ओथमान को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था। चूंकि वीडियो पुराना है और मिस्र के गीज़ा का है, इसलिए यह दावा झूठा है।