नौ अक्टूबर की सुबह सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें वायरल होना शुरू हुईं। इन दोनों तस्वीरें में घायल सैनिक एक पहाड़ी क्षेत्र से गुजरते हुए दिख रहे हैं, तस्वीरें देखकर लगता है कि ये तस्वीरें किसी झड़प की हैं।
पाकिस्तान के एक यूजर ने दावा किया कि तस्वीर में सैनिकों में से एक भारतीय वायु सेना के अधिकारी अभिनंदन हैं, जिन्हें मार्च 2019 में पाकिस्तानी सेना द्वारा पकड़ा गया था।
फैक्ट चेक
हमने इस दावे की हक़ीक़त जानने के लिये दोनों तस्वीरों को रिवर्स इमेज सर्च के साथ कीवर्ड डालने पर हमें ओपन सोर्स इंटेलिजेंस का ट्वीट मिला जिसने हमारे लिए इस मुद्दे को स्पष्ट किया।
उन्होंने यह बहुत स्पष्ट कर दिया है कि तस्वीरें पुरानी हैं और 2020 में गालवान घाटी में झड़क की तारीखें हैं। इसके अतिरिक्त, हमने चीनी राज्य मीडिया संस्थानों के का भी जायजा लिया, वहा इन तस्वीरों का हाल में कोई उल्लेख नहीं मिला। इसलिये यह दावा झूठा है, भ्रामक है।