19 सितंबर, 2021 को आरएसएस कार्यकर्ताओं और महारानी एलिजाबेथ की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि आरएसएस के कार्यकर्ता स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महारानी एलिजाबेथ के साथ साजिश कर रहे थे। फेसबुक पर सौरब लाहिरी नामक यूजर ने लिखा- “जब पुरा देश अंग्रेजों से लड़ रहा था, तब कुछ गद्दार इंग्लैंड की रानी को सलामी दे रहे थे, सुना है इनके वंशज खुद को देशभक्त कहते हैं”
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे इस दावे की सत्यता की जांच के लिए हमारी टीम ने गूगल पर सर्च किया। तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि इस फोटो को एडिट किया गया है और इसमें दो अलग-अलग तस्वीरों को जोड़ा गया है। 2008 से विकिपीडिया के संग्रह में आरएसएस कार्यकर्ताओं की एक पंक्ति में खड़े होने की तस्वीर मिली थी। जबकि दूसरी तस्वीर महारानी एलिजाबेथ की नाइजीरिया की है।
इन तस्वीरों की जांच से पता चलता है कि ट्वीटर और फेसबुक पर किया जा रहा दावा झूठा और भ्रामक है। इसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है।