न्यूजीलैंड के बाद, इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी “सुरक्षा कारणों” का हवाला देते हुए पाकिस्तान के साथ सीरीज़ खेलने का अपना क्रिकेट दौरा रद्द कर दिया है। इससे पहले न्यूज़ीलैंड की टीम ने पाकिस्तान से बिना खेले ही वापस चली गई थी। बीते रोज़ 20 सितंबर 2021 को इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान आकर खेलने से इंकार कर दिया।
तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद इन देशों ने संभावित आतंकी हमलों की आशंका जताते हुए अपना दौरा रद्द कर दिया है। इसी बीच वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल का एक वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर वायरल होता रहा है. कई यूजर्स जिसमें से ज्यादातर पाकिस्तानी हैं उन्होंने क्रिस गेल के वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें क्रिस गेल द्वारा पाकिस्तान को “दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक” कहा जा रहा है।
फैक्ट चेक:
वीडियो के मुख्य फ़्रेमों को रिवर्स इमेज से खोजने पर, हमने पाया कि वीडियो जनवरी, 2020 में शूट किया गया था, इसी के साथ हमें उस समय के उसी इंटरव्यू के और भी क्लिप मिले हैं। यह वीडियो 2020 में भी पोस्ट किया गया था।
सुरक्षा मुद्दों के कारण हाल ही में क्रिकेट मैच रद्द हनी के कारण, हम यह निष्कर्ष निकालते हैं कि यह वीडियो केवल लोगों को भ्रमित करने के उद्देश्य से वायरल किया गया था कि गेल ने दावा किया कि आज के समय में पाकिस्तान जाना सुरक्षित है। इस वीडियो को मौजूदा परिप्रेक्ष्य में प्रसारित करना सिर्फ और सिर्फ भ्रामक है।