पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। वह राज्य के पहले दलित सीएम बने हैं। वहीं चन्नी को लेकर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं। बीजेपी के चन्नी पर सवाल उठाए जाने को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल से एक पोस्ट किया गया है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि भाजपा ने दलित को सीएम बनाए जाने का विरोध किया है।
इस दावे के साथ कई दूसरे यूजर्स ने भी ट्वीटर पर कई सारे पोस्ट किए हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस का यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है।
फैक्ट चेकः
जब छत्तीसगढ़ कांग्रेस के इस दावे की जांच की गई, तो पाया गया कि उनका दावा भ्रामक है। दरअसल बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर उनके खिलाफ हुए मीटू आंदोलन को लेकर सवाल उठाया था। मालवीय ने चन्नी के 3 साल पुराने यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट किया है। जहां उन्होंने एक महिला आईएएस अधिकारी को अश्लील संदेश भेजे थे।
इसलिए कांग्रेस का बीजेपी द्वारा दलित सीएम के विरोध का किया जा रहा दावा भ्रामक है।