12 जून, 2021 को R. भारत फेसबुक पेज ने एक जमींदोज़ हुए मदरसे की तस्वीरों को फेसबुक पर पोस्ट किया। तस्वीरों को कैप्शन दिया गया कि “बिहार के बांका जिले में मदरसे की छत विस्फोट से उड़ गई। देश के 7 होनहार बम वैज्ञानिक हमें छोड़कर चले गए”। इस पोस्ट की तस्वीरों को कई यूजर्स द्वारा लगभग ऐसे ही कैप्शन के साथ शेयर किया गया।
फेसबुक पर एक ही दावे को कई बार पोस्ट किया गया
फैक्ट चेक – जब हमने इस दावे की पड़ताल करना शुरु किया तो हमें कई प्रतिष्ठित समाचार मीडिया साइटों के कई समाचार मिले, जिनमें बताया गया था कि रहस्मय ढ़ंग से मदरसा में एक विस्फोट हुआ था, जिसमें कोई भी घायल नहीं हुआ था और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई थी।
घटना पर हिंदुस्तान टाइम्स का लेख
अब हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि सोशल मीडिया पर मदरसे की छत गिरने की जो कहानी बताई जा रही है, वह पूरी तरह से फर्जी है, भ्रामक है। जिसने बिना किसी सबूत के मदरसे में पढ़ने वालों को आतंकवादी बताकर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है।