Home / Misleading / फैक्ट चेकः ऊना दलित कांड की तस्वीर को भारत के मुस्लिमों की बताकर बांग्लादेश में वायरल

फैक्ट चेकः ऊना दलित कांड की तस्वीर को भारत के मुस्लिमों की बताकर बांग्लादेश में वायरल

दावा: मोहम्मद बेलाल नाम के एक बांग्लादेशी फेसबुक अकाउंट ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें लिखा था, “এই হলো ভারতীয় মুসলমান ভাইদের অবস্থা, আল্লাহ আপনি তাদের হেফাজত করুন আমিন,” जब अंग्रेजी में अनुवाद किया, “यह भारतीय मुस्लिम भाइयों की स्थिति है, अल्लाह उनकी रक्षा करे, अमीन”

बांग्लादेशी युवक के फेसबुक पोस्ट को 63 लाइक और 8 कमेंट्स मिले हैं।

इसी तरह के पोस्ट अन्य बांग्लादेशी खातों द्वारा साझा की गयी।

फैक्ट चेकः

वायरल हो रहे इस फोटो की सत्यता की जांच करने पर सामने आया कि यह फोटो 2016 में गुजरात के ऊना में चर्चित दलित कांड का है। जहां कुछ गुंडों द्वारा 4 दलित युवकों की एक गाड़ी से बांधकर पिटाई की गई थी। इस कांड के बाद पूरे देश में बवाल मच गया था।

दो छवियों के बीच तुलना

इसलिए मोहम्मद बेलाल और दूसरे फेसबुक यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा झूठा है। इसका मुसलमानों से कोई वास्ता नहीं है।

Tagged:

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *