हाल की समाचार रिपोर्टों में दावा किया गया है कि अफगानिस्तान के पंजशीर घाटी पर भी तालिबान ने कब्जा कर लिया है। हालांकि पंजशीर घाटी में कई जगहों पर झड़प हो रही है। कई जगहों पर गुरिल्ला युद्ध हो रहा है। पंजशीर वैली के संघर्ष क्षेत्र के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब प्रसारित भी हो रहे हैं। 1 सितंबर 2021 को नेशनल रेसिस्टेंस फ्रंट के नाम से एक अकाउंट ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक आदमी बाज़ूका लिए खड़ा है और वह दुश्मनों पर लगातार फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो को कैप्शन “पंजशीर घाटी में हम आपका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे” देते हुए तालिबान को खुली चेतावनी दी गई है। वीडियो को ट्विटर पर 93,000 से अधिक बार देखा जा चुका है।
⚡ Panjshir Valley 📍
We will welcome you warmly 🔥#AhmadMassoud #Resistance2 pic.twitter.com/rtLDkwfou9— EURO ASIAN TIMES (@EURTIMES) August 31, 2021
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की जांच करने पर सामने आया कि वीडियो 2015 का है। 2015 में पोस्ट किए गए वीडियो में दावा किया गया है कि यह वीडियो हौथिस और सऊदी सेना के बीच लड़ाई की है। वहीं दूसरी और समाचार चैनल अलहादथ द्वारा पोस्ट किए गए एक अन्य न्यूज में दावा किया गया कि यह वीडियो यमन में हुई झड़प का है। लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा पंजशीर घाटी के संघर्ष क्षेत्र का बताकर वायरल किया जा रहा है।
इसलिए यह दावा गलत और झूठा है कि वीडियो अफगानिस्तान के पंजशीर घाटी का है।