29 अगस्त, 2021 को डेली एक्सपोज़ यूके ने बताया बिल गेट्स ने सभी कोविड वैक्सीन को रोकने के लिए कहा है; ”वैक्सीन किसी की भी कल्पना से ज्यादा खतरनाक हैं.” इस आर्टिकल में गेट्स के ”19 मिनट की टीवी स्पीच” के बारे में भी लिखा गया है, जहां गेट्स ने वायरल बयान दिया था. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे सच मानकर शेयर किया है.
डेली एक्सपोज़ की वेबसाइट का लिंक – In an alternative universe Bill Gates has called for the withdrawal of all Covid-19 Vaccines
इस लेख में प्रकाशित कई बिंदुओं पर लोगों ने सवाल उठाने शुरु कर दिये। क्योंकि पाठकों की नज़र में बिल गेट्स विश्वसनीय व्यक्ति हैं वे जो कहते हैं उस पर लोग विश्वास करते हैं, उनका टेक्नोलॉजी और विज्ञान से भी नाता है। लेकिन लेख में किये गए कई दावे पाठकों की समझ के बिल्कुल विपरीत पक्ष को दिखा रहे थे। कई लोगों ने फैक्ट चेकर्स से डेली एक्सपोज़ में प्रकाशित किए गए दावों की जांच करने के लिए कहा।
तथ्य-जांच की मांग कर रहे लोग
@PIBFactCheck is this true news??????
SATIRE – Bill Gates calls for the withdrawal of all Covid-19 Vaccines; “The vaccines are far more dangerous than anyone imagined”
BY DAILY EXPOSE ON AUGUST 29, 2021 • https://t.co/I06K4VpOqE
— Irfan Sharieff? (@irfan_amreen) September 1, 2021
तथ्यों की जांच: तमाम छानबीन करने के बाद भी टीकों पर बिल गेट्स के रुख के बारे में ऑनलाइन सकारात्मक होने के अलावा कुछ भी नहीं मिला। जिस भाषण के टुकड़े का डेली एक्सपोज़ ने लेख में हवाला दिया वह भी उपलब्ध नहीं है। दिया गया भाषण मौजूद नहीं है। क्योंकि काफी लोगों ने उसे सच मानकर अपनी प्रतिक्रिया देना भी शुरु कर दिया था। जिसके बाद डेली एक्सपोज़ ने उस पर खेद प्रकट करते हुए माफीनाम जारी किया, और अपने लेख को “व्यंग्य” के रूप में चिह्नित किया।
डेली एक्सपोज की माफी। इसलिए कोविड वैक्सीन को लेकर बिल गेट्स के हवाले से किया जाने वाला दावा फर्जी है। लेकिन डेली एक्सपोज़ द्वारा इस तरह की पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराना बहुत गैर-जिम्मेदाराना था ।