अफगानिस्तान को लेकर सोशल मीडिया पर इतने भ्रामक और झूठे वीडियो और फोटो की भरमार हो गई है, जिससे यह पता कर पाना मुश्किल है कि कौन सा वीडियो और फोटो सच है और कौन सा झूठा और गलत है। 1 सितंबर 2021 से सोशल मीडिया पर एक नाबालिग लड़की की वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि लड़की मशीन गन के साथ फोटो खिंचा रही है और उसने कई राउंड फायर भी किया है।
ट्वीटर पर @TheZaiduLeaks नामक यूजर ने इस फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा- “माशाअल्लाह, कौन कह रहा था कि तालिबान के राज में अफगान बच्चों का कोई भविष्य नहीं है। भारतीय उदारवादियों और शाहिद अफरीदी के यह गर्व का क्षण है, क्योंकि यह अफगानिस्तान में उम्माह की जीत है।” इस ट्वीटर यूजर के 74 हजार फॉलोवर्स हैं और इस वीडियो को 24 घंटे में 13 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
फैक्ट चेकः
वीडियो के वायरल होने के बाद हमारी टीम द्वारा इसकी सत्यता की जांच की गई। जांच में पाया गया है कि यह वीडियो एक साल पुराना है। इसे यूट्यूब पर 16 फरवरी 2020 को पोस्ट किया गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=l6ja6eWKdPc
वहीं एक ट्वीटर यूजर @Natsecjeff द्वारा साफ किया गया है कि इस वीडियो को एक अफगानी टीजी चैनल से लिया गया है। इसलिए सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा झूठा और भ्रामक है।