15 अगस्त, 2021 को तालिबान ने काबुल में प्रवेश किया, और शाम होते-होते उसने काबुल पर कब्ज़ा कर लिया। इसी दिन TV9 भारतवर्ष ने कुछ लोगों के हाथों में राइफल लेकर नाचते हुए एक वीडियो प्रसारित किया। जिसमें चैनल ने दावा किया कि यह वीडियो तालिबान सैनिकों के काबुल के बाहर एक क्षेत्र, मैदान पर कब्जा करने के बाद जश्न मनाने का है। चैनल द्वारा इस वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया, जिसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं।
फैक्ट चेक
टीवी 9 भारत वर्ष द्वारा प्रसारित किए गए जब इस वीडियो की हमने पड़ताल की तो ये वीडियो फर्जी पाया गया। हमारी पड़ताल में सामने आया कि वीडियो वास्तव में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शादियों के दौरान किए जाने वाले पारंपरिक डांस का है। टीवी 9 भारत वर्ष द्वारा प्रसारित किए गए भ्रामक वीडियो पर पाकिस्तानी मीडिया के पत्रकारो ने भी हैरानी जताई है। पाकिस्तानी पत्रकार इफ्तिकार फिरदौस ने इस वीडियो को भ्रामक दावे के साथ चलाने की वजह से टीवी 9 भारतवर्ष की आलोचना करत हुए ट्वीट किया है।
हमारी पड़ताल में सामने आया कि टीवी-9 भारत वर्ष द्वारा फर्जी प्रसारित किया गया वीडियो झूठा और भ्रामक है।