व्हाट्स एप सहित सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के नाम से एक ऐसी योजना चल रही है, जिस योजना को ना तो कभी लॉन्च किया गया और ना ही इसके बारे में कभी ऐलान किया गया। लेकिन सोशल मीडिया पर इस योजना को लेकर खूब प्रचार किया जा रहा है और इसके तहत एक फॉर्म भरवाया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर प्रसारित इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा “प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना” चलाई जा रही है। जिसके तहत युवाओं को 4 हजार रुपए दिए जा रहे हैं। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने का एक लिंक जारी किया गया है। इस योजना की आखिरी 18 अगस्त 2021 बताया जा रहा है। इस योजना वाले फॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाई गई है। इसके अलावा एक ग्राफिकल पोस्टर भी जारी किया गया है। जिसमें कोरोना को हराने के लिए टीका लगवाने की नसीहत दी जा रही है। इस पोस्टर में भी प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना की बात कही जा रही है।
फैक्ट चेकः
इस योजना की सच्चाई के बारे में जब पड़ताल की गई तो यह पूरी तरह से फेक और गलत साबित हुआ। सरकार द्वारा ऐसी किसी योजना को लॉन्च नहीं किया गया है। इसके अलावा सरकारी योजनाओं की लिस्ट में जब प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना को देखा गया, तो यहां भी ऐसी किसी योजना की जानकारी नहीं मिली। आपको बता दें कि इससे पहले भी पीएमओ द्वारा इस योजना के संचालन बारे में अफवाह फैलाई गई थी। जिससे संदर्भ में सरकार द्वारा स्पष्टीकरण भी दिया जा चुका था कि भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। अतः इस तरह फॉर्म को भरने से पहले लोगों को आगाह रहना चाहिए।
[email protected]
Muje bhi ye yojna se judna hai