Home / Misleading / फैक्ट चेक: जानिए कर्नाटक कांग्रेस कार्यालय में इस्लामिक प्रार्थना की वायरल तस्वीर की सच्चाई

फैक्ट चेक: जानिए कर्नाटक कांग्रेस कार्यालय में इस्लामिक प्रार्थना की वायरल तस्वीर की सच्चाई

कर्नाटक कांग्रेस कार्यालय से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में वायरल हो रही है। जिसमे कुछ लोगों को इस्लामिक तरीके से प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है।

Facebook Post

इस तस्वीर को शेयर करते हुए आनंद श्रीवास्तव नामक यूजर ने फेसबुक पर लिखा कि Karnataka Youth Congress office inauguration. मोदी योगी जी के संस्कार हमें प्रेरित करते हैं भाजपा को वोट देने के लिए, लेकिन विरोधियों के संस्कार हमें मजबूर करते हैं भाजपा को वोट देने को!! जय हो?

फैक्ट चेक

उपरोक्त वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर हमने पाया कि ये तस्वीर बेंगलुरु में कांग्रेस हाउस में कर्नाटक युवा कांग्रेस कार्यालय की हैं। जिसे 31 जनवरी को कर्नाटक प्रदेश यूथ कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा पोस्ट किया गया था। इस तस्वीर के साथ हमे हवन की तस्वीर भी मिली। जिसमे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद हारिस को हवन में हिस्सा लेते हुए देखा जा सकता है।

ट्वीट में कन्नड भाषा में लिखा गया की नए अध्यक्ष @nalapad ने आज कांग्रेस हाउस में कर्नाटक क्षेत्र युवा कांग्रेस के कार्यालय में पूजा-अर्चना की। विधायक श्री @mlanaharis एवं वरिष्ठ नेता श्री एन.ए. मोहम्मद समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

निष्कर्ष:

अत: उपरोक्त तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया।

Claim Review :- कर्नाटक कांग्रेस कार्यालय में हुई इस्लामिक प्रार्थना

Claimed by:- आनंद श्रीवास्तव (फेसबुक)

Fact check:- भ्रामक

Tagged: