उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के लिए 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है। राज्य की सत्ता में बीजेपी की वापसी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जोरों-शोरों से प्रचार में जुटे है। हाल ही में उन्होने गाजियाबाद में एक रैली की जिसमे उन्होने समाजवादी पार्टी पर मुजफ्फरनगर दंगा भड़काने का आरोप लगाया।
इस रैली में उन्होने पूर्व अखिलेश सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर दंगे में हिंदुओं को बंदूकों से भूना गया था। 60 से अधिक हिंदू मारे गए थे और 1,500 से अधिक जेल में बंद किए गए थे। गांव के गांव खाली हो गए थे। सपा की यही ‘पहचान‘ है।
सीएम योगी ने अपने इस आरोप को ट्विटर और फेसबुक पर भी पोस्ट किया।
यह भी पढ़े: इंडियन एक्सप्रेस द्वारा दी गई फेक न्यूज। जानिए हकीकत
फैक्ट चेक:
सीएम योगी आदित्यनाथ के उपरोक्त दावे की पड़ताल करने पर हमें टाईम्स ऑफ इंडिया, द इकोनॉमिक टाइम्स और हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट मिली। जिसमे बताया गया कि मुजफ्फरनगर दंगों में कुल 62 लोगों की मौत हुई थी। मरने वालों में 42 मुसलमान और 20 हिंदू समुदाय से थे।
अत: सीएम योगी आदित्यनाथ का मुजफ्फरनगर दंगों में 60 हिंदूओं के मारे जाने का दावा गलत है।
Claim Review :- मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान 60 हिंदू मारे गए थे
Claimed by:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फेसबुक और ट्विटर) Fact check:- भ्रामक |