साउथ के फेमस एक्टर सूर्या (Surya) स्टारर फिल्म ‘जय भीम’ (Jai Bhim) को काफी पसंद किया जा रहा है। जय भीम 2 नवंबर 2021 को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई थी। फिल्म 1993 में वकील के चंद्रू द्वारा लड़े गए एक केस से जुड़ी सच्ची घटना पर आधारित है।
18 जनवरी 2021 को फिल्म के एक सीन को ऑस्कर ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया। जिसके बाद ट्विटर पर कई यूजर ने दावा किया कि जय भीम ऑस्कर यूट्यूब चैनल पर प्रदर्शित होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई।
JAI BHIM @TheAcademy!😍
🇮🇳#JaiBhim becomes the first Indian movie to be featured on the #Oscars Official YouTube Channel.https://t.co/O8xzHhP5Gz
❤Proud Moment💯Congrats @Suriya_offl Sir,& the entire team of #JaiBhim💙@rajsekarpandian @2D_ENTPVTLTD #JaiBhimStormContinues🔥 pic.twitter.com/zyluCfgi1T
— Vidya Pomedkar 🇮🇳 (@VidyaPomedkar) January 19, 2022
JAI BHIM | @TheAcademy! 😍#JaiBhim becomes the first Indian movie to be featured on the #Oscars Official YouTube Channel. 😍
Congrats @Suriya_offl Sir, and the entire team of #JaiBhim 😍#Suriya #Oscars #SceneAtTheAcademy #Oscars2022https://t.co/a7sS3ifasE
— Suresh Kanna (@Dir_Sureshkanna) January 18, 2022
फैक्ट चेक
हालांकि यूजर का ये दावा भ्रामक है। क्योंकि जब हमने ऑस्कर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल में ‘जय भीम’ से पहले प्रदर्शित किसी अन्य भारतीय फिल्म की खोज की, तो पाया कि सत्यजीत रे की ‘टू’ को 03 मई 2016 को अपलोड किया गया था।
Esso World Theatre ने बहुत ही प्रतिभाशाली और प्रसिद्ध बंगाली निर्देशक को एक लघु यानि शॉर्ट फिल्म बनाने के लिए कहा था। इस प्रकार यह फिल्म एक झुग्गी बस्ती से आने वाले लड़के और बंगले में रहने वाले एक अमीर लड़के पर आधारित थी। फिल्म ने एक अलग ही प्रभाव पैदा किया, फिल्म की अवधारणा नई और अनदेखी थी। ‘टू’ को 3 मई 2016 को ऑस्कर, यूट्यूब चैनल द्वारा प्रदर्शित किया गया।
तार्किक रूप से, जय भीम को ऑस्कर के यूट्यूब हैंडल पर जगह मिलने वाली पहली भारतीय फिल्म कहना सही नहीं है।
निष्कर्ष – दावा भ्रामक और फर्जी है।
Claim Review– क्या जय भीम ऑस्कर में प्रदर्शित होने वाली पहली भारतीय फिल्म है?
Claim By– विद्या पोमेडकर, ट्विटर हैंडल Fact Check– फेक और भ्रामक |