Home / Misleading / फैक्ट चेक: क्या न्यू यार्क टाइम्स के संपादक ने पीएम मोदी की विदेश नीति की प्रशंसा की?

फैक्ट चेक: क्या न्यू यार्क टाइम्स के संपादक ने पीएम मोदी की विदेश नीति की प्रशंसा की?

पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव से ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक दावा बड़ा पैमाने पर वायरल हो रहा है। जिसमे कहा गया कि अमरीकी अखबार न्यू यार्क टाइम्स के कथित प्रधान संपादक जोसेफ होप ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की प्रशंसा की है।

वायरल दावे में लिखा गया कि “जोसेफ होप, न्यूयॉर्क टाइम्स के प्रधान संपादक: नरेंद्र मोदी का एकमात्र उद्देश्य भारत को एक बेहतर देश बनाना है.. विश्व में शक्तिशाली राष्ट्र…” इसके अलावा आगे कहा गया, “भारत का भविष्य अब एक चौराहे पर खड़ा है। श्री मोदी देश के हिंदू बहुसंख्यक पर केंद्रित एक आत्मनिर्भर, बाहुबली राष्ट्रवाद की वकालत कर रहे हैं।”

https://twitter.com/angshguds/status/1355079609973428224?s=20&t=mvh3mLma2DgsUV-eG3qA-A

 

 

हालांकि ये पहली बार नहीं है। इससे पहले भी कई बार इस दावे को शेयर किया गया है।

फैक्ट चेक

उपरोक्त दावे की पड़ताल करने पर हमने उपरोक्त वायरल दावे को फर्जी पाया। दरअसल द न्यूयॉर्क टाइम्स की वेबसाइट पर दिये गए संपादकों और कर्मचारियो के नाम में जोसेफ होप नाम का कोई उल्लेख नहीं है।

इसके अलावा हमे न्यूयॉर्क टाइम्स कम्युनिकेशंस का एक ट्वीट मिला। जिसमे इस दावे को फर्जी बताते हुए कहा गया कि “भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और द न्यूयॉर्क टाइम्स से संबंधित एक झूठे दावे की तथ्य-जांच की गई है; यह सत्य नहीं है।”

अत: उपरोक्त दावा फेक पाया गया है।

Claim review:  न्यू यार्क टाइम्स के संपादक ने पीएम मोदी की विदेश नीति की प्रशंसा की

Claim by–  फेसबुक यूजर

Fact Check– फेक

 

Tagged: