कोरोना वैक्सीन के विरोधी दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को रविवार को मेलबर्न की पहली फ्लाइट से दुबई के लिए रवाना कर दिया गया। जहां वे बिना वैक्सीन लगवाए ऑस्ट्रेलियाई ओपन खेलने के लिए पहुंचे थे।
https://twitter.com/brezelradar/status/1478960909531942913?s=20
इसी बीच ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप वायरल हुई। जिसमे टेनिस स्टार रोजर फेडरर और रफ़ाएल नडाल को हँसते हुए देखे जा सकता है। क्लिप को शेयर कर कहा गया कि फेडरर और नडाल ने जोकोविच के मेलबर्न में एयरपोर्ट पर फंसने की खबर पर प्रतिक्रिया दी।
फ़ैक्ट चेक:
वायरल वीडियो क्लिप की पड़ताल करने पर हमने पाया कि इस क्लिप से जुड़ा मूल वीडियो YouTube पर क्रेडिट सुइस द्वारा 3 सितंबर, 2010 को “द मैच फॉर अफ्रीका” के प्रचार के लिए पोस्ट किया गया था, जिसके जरिये रोजर फेडरर फाउंडेशन (https://www.match-in-africa.com/) के लिए धन जुटाया था।
वीडियो में दोनों इस बात पर चर्चा कर रहे है कि वे क्रिसमस पर एक-दूसरे को क्या गिफ्ट कर रहे हैं और लाइन्स गलत कहने पर हंस भी रहे हैं। उसी वीडियो के एक भाग को अब गलत दावे के साथ शेयर किया गया कि ये दोनों जोकोविच के मेलबर्न में एयरपोर्ट पर फँसने पर हंस रहे थे।
अत: पड़ताल में उपरोक्त वीडियो को भ्रामक पाया गया है।
Claim Review: क्या फेडरर और नडाल ने जोकोविच के आस्ट्रेलिया में फँसने का बनाया मज़ाक?. Claim By: ट्विटर अकाउंट- @brezelradar Fact Check: भ्रामक |