राहुल गांधी को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर भ्रामक और फेक खबरें वायरल होती रहती हैं। ऐसा राहुल गांधी को ट्रोल करने के लिए किया जाता है। इसी कड़ी में राहुल गांधी एक वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स लगातार वायरल कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं वह भारत छोड़कर लंदन बसने जा रहे हैं।
एक फेसबुक यूजर ने लिखा- “अब बनाओ प्रधानमंत्री। राहुल गांधी बाल बच्चों को लेकर लंदन में बसेंगे।” वहीं कई अन्य यूजर्स भी राहुल गांधी पर तंज कसते हुए इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें राहुल गांधी की एक रैली का वीडियो मिला। इस वीडियो को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 13 अक्टूबर 2019 को अपलोड किया गया था, जहां महाराष्ट्र के लातूर में राहुल गांधी रैली को संबोधित कर रहे हैं।
इस वीडियो के 15 मिनट 19 सेकेंड से 15 मिनट 40 सेकेंड के बीच उनके के इस बयान को सुना जा सकता है, जब वह कह रहे हैं- “मैं तो लंदन चला जाउंगा, मेरे बच्चे तो जा के अमेरिका में पढ़ेंगे। मेरा हिन्दुस्तान से कोई लेना देना नहीं है। मेरे पास अरबों-करोंड़ों रुपया है, मैं कभी भी चला जाउंगा।”
यहां पर ध्यान देने वाली बात है कि वह यहां नीरव मोदी, मेहुल चौकसी सहित तमाम कारोबारियों द्वारा भारत के बैंकों का पैसा लेकर विदेश भागने पर नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना कर रहे थे। राहुल गांधी का भाषण 14 मिनट 50 सेकेंड से सुनने पर पूरा वाक्य ऐसे है- “किसान डरता है। रातभर जगा रहता है, कर्जा कैसे लौटाऊं। लेकिन नीरव मोदी, मेहुल चौकसी अच्छी नींद लेते हैं। बिना कोई डर, कुछ नहीं होने वाला। मैं तो लंदन चला जाउंगा, मेरे बच्चे तो जा के अमेरिका में पढ़ेंगे। मेरा हिन्दुस्तान से कुछ लेना देना नहीं है। मेरे पास…तो नरेंद्र मोदी का मित्र हूँ। मेरे पास अरबों-करोंड़ों रुपया है, मैं तो कभी भी चला जाउंगा।”
निष्कर्षः
इस पड़ताल से साबित होता है कि राहुल गांधी ने खुद के लंदन बसने की बात नहीं कही है। उन्होंने नरेंद्र मोदी पर साधते हुए देश का पैसा लेकर विदेश भागने वाले व्यापारियों पर टिप्पणी कर रहे थे। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी आधे वीडियो को वायरल करके ये साबित करने की कोशिश की है कि वह खुद के लंदन बसने की बात कर रहे हैं। इस फैक्ट चेक साबित होता है कि सोशल मीडिया पर वायरल दावा झूठा और भ्रामक है।