Home / Misleading / फैक्ट चेक: क्या राजस्थान में हिन्दू परिवार के 5 सदस्यों ने इस्लाम धर्म कबूला है?

फैक्ट चेक: क्या राजस्थान में हिन्दू परिवार के 5 सदस्यों ने इस्लाम धर्म कबूला है?

सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के एक हिन्दू परिवार ने इस्लाम धर्म कुबूल किया है। वायरल फोटो में कुछ लोगो कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। फैजल हुसैन नाम के यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- “राजस्थान में आज एक ही परिवार के पांच हिन्दू लोगों ने हिन्दू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया। अल्लाह इनके परिवार में बरकत अता फरमां!”

फैक्ट चेकः

बांग्लादेश की न्यूज़ वेबसाइट पर मिली तस्वीर

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमारी टीम ने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च करने पर बांग्लादेश के नरसिंगड़ी टाइम्स की एक न्यूज का लिंक मिला। इस समाचार के मुताबिक नरसिंगड़ी के माधबड़ी के रहने वाले एक हिन्दू परिवार के 5 सदस्यों ने इस्लाम धर्म कुबूल किया है। इस न्यूज के साथ वही फोटो छपी है, जिसे शेयर करके दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के हिन्दू परिवार के 5 सदस्यों ने इस्लाम धर्म अपनाया है।

इस फैक्ट चेक से साबित होता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा झूठा और भ्रामक है। क्योंकि धर्म परिवर्तन करने वाला हिन्दू परिवार राजस्थान का नहीं बल्कि बांग्लादेश का है।

Tagged: