सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि बिहार के एक बीजेपी नेता कृष्णा कुमार ने यूएई यात्रा के दौरान अपनी बेटियों को हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया। पोस्ट में यह आरोप भी लगाया गया है कि वह भारत में हिंदुत्व के नाम पर वोट मांगते हैं, जबकि विदेश में इस्लामी ड्रेस कोड का पालन करते हैं। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यूएई में किसी तरह का कोई ड्रेस कोड नहीं है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल तस्वीर की जांच में पाया कि तस्वीर के साथ किया गया दावा भ्रामक है। यह तस्वीर बिहार के किसी मंत्री या बीजेपी का नेता नहीं है, बल्कि यह तस्वीर केरल के बीजेपी नेता और अभिनेता कृष्णा कुमार का है।

गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चला सबसे पहले ये तस्वीर दीया कृष्णा ने अपने इंस्टाग्राम पर वर्ष 2022 में पोस्ट किया था। दीया ने इन तस्वीरों के साथ लोकेशन में अबू धाबी स्थित शेख ज़ायद ग्रैंड मस्जिद बताया है। जांच को आगे बढ़ाते हुए हमारी टीम ने दीया कृष्णा के बारे में जानकारी के लिए कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। The Indian express की रिपोर्ट में बताया गया है कि दीया कृष्णा केरल के अभिनेता और बीजेपी नेता कृष्णा कुमार की बेटी हैं। वहीं, हमें, उनके पिता द्वारा जबरदस्ती अपनी बेटियों को हिजाब पहनाने के संदर्भ में कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिलीं।
onlydubaivisa.com वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, अबू धाबी स्थित शेख ज़ायद ग्रैंड मस्जिद में प्रवेश के लिए पुरुषों और महिलाओं—दोनों के लिए निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य है।
निष्कर्ष:
हमारी जाँच में यह स्पष्ट हुआ कि सोशल मीडिया पर किया गया दावा भ्रामक है। यह तस्वीर बिहार के किसी मंत्री का नहीं है बल्कि केरल के अभिनेता और बीजेपी नेता कृष्णा कुमार का है और यह दावा भी गलत है कि कृष्णा कुमार ने जबरदस्ती अपनी बेटियों को हिजाब पहनाया था। हिजाब में दोनों बेटियों की तस्वीर मस्जिद में प्रवेश के ड्रेसकोड के तहत थी।




