फैक्ट चेक: क्या अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने निपाह वायरस के कारण टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के भारत दौरे पर चिंता जताई? जानिए सच

Fact Check Fact Check hi Fake Featured Misleading Misleading

आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होनी है और यह टूर्नामेंट 8 मार्च तक चलेगा। इस प्रतियोगिता में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बड़ा दावा वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भारत में निपाह वायरस के बढ़ते मामलों के कारण टूर्नामेंट में भाग लेने को लेकर चिंता जताई है।

Source: X

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वेरिफाइड पाकिस्तानी यूजर जर्द से गाना ने पोस्ट करते हुए लिखा कि: “रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सीनियर सदस्यों ने निपाह वायरस के मामलों की हालिया रिपोर्ट्स के बाद ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत जाने को लेकर चिंता जताई है।” (स्रोत: अफगान टाइम्स)

फैक्ट चेक:

Source: Afghan Times

इस दावे की सच्चाई जानने के लिए DFRAC ने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स के माध्यम से विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की जांच की। लेकिन हमें किसी भी विश्वसनीय मीडिया संस्थान में ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें यह कहा गया हो कि निपाह वायरस के कारण अफगानिस्तान के खिलाड़ी भारत आने को लेकर चिंतित हैं।

Source: Afghan Times

हमने जांच को आगे बढ़ाते हुए अफगान टाईम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर भारत, क्रिकेट और निपाह वायरस से जुड़े सभी हालिया समाचारों की भी जांच की। वहां भी ऐसी कोई रिपोर्ट मौजूद नहीं मिली, जो इस वायरल दावे की पुष्टि करती हो।

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक में यह दावा पूरी तरह से फर्जी पाया गया। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों द्वारा निपाह वायरस के कारण टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत जाने को लेकर चिंता जताने की कोई प्रमाणिक खबर उपलब्ध नहीं है। यह दावा सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर द्वारा भ्रामक तरीके से फैलाया जा रहा है।