यूजीसी के नए नियमों को लेकर देशभर में मचे बवाल के बीच सुप्रीम कोर्ट ने इन नियमों पर रोक लगा दी है। इस बीच सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक बयान यूजीसी के नए नियमों से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। अमित शाह को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘संसद का कानून है सबको स्वीकार करना पड़ेगा। स्वीकार नहीं करेंगे मतलब क्या? कैसे बोल सकता है कोई कि हम कानून को स्वीकार नहीं करेंगे? ये कानून भारत सरकार का है और हर एक पर बंधन करता होगा और इसको स्वीकार करना होगा।’
अमित शाह के इस बयान को Pritam Official-ASP नामक यूजर ने अंग्रेजी भाषा में कैप्शन के साथ शेयर किया है, जिसका हिन्दी अनुवाद है, ‘अगर आपको अंधभक्ति और UGC कानून से ज़्यादा दिक्कत है, तो पाकिस्तान चले जाओ!’

अमित शाह के इस बयान को कई यूट्यूब चैनल्स पर भी यूजीसी नियमों के साथ जोड़ते हुए शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि अमित शाह का वायरल बयान UGC के नए नियमों पर नहीं है, बल्कि यह वक्फ संशोधन बिल पर दिया गया पुराना बयान है। हमें अमित शाह का पूरा बयान 2 अप्रैल 2025 को ANI के यूट्यूब चैनल पर मिला। दरअसल अमित शाह ने यह बयान वक्फ संशोधन बिल पर संसद में चर्चा के दौरान दिया गया था। अमित शाह को वक्फ संशोधन बिल पर यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘कोई भी फैसला मान्यवर कायदे की कोर्ट के बाहर कैसे हो सकता है। कोई भी फैसला हो। ये देश की अदालत वो फैसले तक रीच ही नहीं रखेगी? नागरिक ग्रिवांसेज (शिकायत) लेकर कहां जाएंगे? जिसकी भूमि हड़प कर ली गई, वो कहां जाएगा? ऐसा नहीं चलेगा। आपने (विपक्ष) वोटबैंक के लिए किया था, हम खारिज कर रहे हैं। ऐसा नहीं चलेगा। अदालत में जाइए, जिसको ग्रीवांसेज है और अदालत न्याय करेगी। न्याय के लिए ही तो अदालतें बनी हैं।’
अपने इस बयान में अमित शाह आगे कहते हैं, ‘और मान्यवर, यहां तो एक सदस्य ने तो कह दिया कि माइनोरिटी इस कानून को स्वीकार नहीं करेगी। क्या धमकाना चाहते हो भाई? संसद का कानून है सबको स्वीकार करना पड़ेगा। स्वीकार नहीं करेंगे मतलब क्या? कैसे बोल सकता है कोई कि हम कानून को स्वीकार नहीं करेंगे? ये कानून भारत सरकार का है और हर एक पर बंधन करता होगा और इसको स्वीकार करना होगा।‘
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि अमित शाह के वक्फ संशोधन बिल पर दिए गए बयान को यूजीसी के नए नियमों से जोड़कर शेयर किया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

