Shah Rukh Khan UGC Rules

फैक्ट चेकः शाहरुख खान ने UGC नियमों का समर्थन नहीं किया, उनका फेक बयान शेयर किया गया

Fact Check hi Fake Featured

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए नियमों को लेकर देशभर में हंगामा मचा हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने यूजीसी के नियमों का समर्थन किया और उन्होंने यह बयान दिया है कि, ‘शिक्षा में सुधार के लिए UGC बिल का समर्थन होना चाहिए, क्योंकि बदलाव यहीं से शुरु होता है।’ कई यूजर्स शाहरुख खान के बयान के पोस्टकार्ड को शेयर करते हुए तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कई यूजर्स उनकी आलोचना कर रहे हैं।

निधि अंबेडकर नामक यूजर ने शाहरुख खान के बयान का पोस्टकार्ड शेयर करते हुए लिखा, ‘UGC बिल के समर्थन में आए किंग खान साहब..’

लिंक

इसके अलावा एक यूजर ने शाहरुख खान की आलोचना करते हुए पोस्ट शेयर किया है।

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच में पाया कि सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के बयान का फेक पोस्टकार्ड शेयर किया गया है। शाहरुख खान ने ना तो यूजीसी के नए नियमों का समर्थन किया है और ना ही ऐसा कोई बयान दिया है, जो वायरल पोस्टकार्ड पर लिखा है।

हमारी टीम ने वायरल बयान के संदर्भ में शाहरुख खान के एक्स (पूर्व ट्विटर), इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट्स को देखा। हमें, शाहरुख का ऐसा कोई बयान उनके सोशल मीडिया हैंडल्स पर नहीं मिला। इसके बाद हमारी टीम ने शाहरुख के वायरल बयान के संदर्भ में गूगल पर कुछ कीवर्ड्स भी सर्च किया। लेकिन हमें, किसी भी मुख्यधारा की मीडिया द्वारा प्रकाशित ऐसी कोई न्यूज नहीं मिली, क्योंकि अगर शाहरुख खान ने यूजीसी नियमों के समर्थन में इस तरह का कोई भी बयान दिया होता, तो यह मीडिया की सुर्खियों में जरूर होता।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि शाहरुख खान ने यूजीसी नियमों के समर्थन में कोई बयान नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर उनका फेक बयान शेयर किया गया है।