ऑनलाइन सर्कुलेट हो रहे एक वीडियो में दावा किया गया है कि भारतीय नेवी चीफ दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आधुनिक युद्ध एक “50/50 जुआ” है। उन्होंने युद्ध की रणनीति की तुलना पोकर गेम से की और सुझाव दिया कि सबसे अच्छी रणनीति पूरी तरह से लड़ाई से बचना है। उन्होंने आगे कहा कि वायु सेना ने “यह मुश्किल तरीके से सीखा है।”
एक पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा हैंडल्स ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, “CNS एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी- “युद्ध का मौजूदा ढांचा दोतरफा है। यह आपकी तरफ जा सकता है या आपके दुश्मन की तरफ, तो आप मुझसे सबसे अच्छी रणनीति के बारे में पूछ रहे हैं? सबसे अच्छी रणनीति है इसमें शामिल न होना, क्योंकि 50/50 चांस रहता है कि युद्ध आप जीतेंगे या आपका दुश्मन। इसे पोकर गेम की तरह सोचिए, एयरफोर्स ने पोकर खेला और उन्होंने यह मुश्किल तरीके से सीखा।” (हिन्दी अनुवाद)

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच करने पर पाया कि नौसेना प्रमुख दिनेश कुमार त्रिपाठी का वायरल वीडियो डिजिटली अल्टर्ड है। उन्होंने युद्ध के दो-तरफ़ा जुआ होने, 50/50 संभावनाओं और पोकर गेम से तुलना वाला बयान नहीं दिया है। हमें दिनेश कुमार त्रिपाठी का बयान न्यूज एजेंसी IANS के एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर मिला, जिसके साथ कैप्शन लिखा गया है, “रांची, झारखंड: CNS दिनेश के. त्रिपाठी ने कहा, “…जैसा कि मैंने बताया, ऑपरेशन सिंदूर अभी चल रहा है। भारतीय नौसेना एक सीखने वाली संस्था है, इसलिए हम दूसरों से भी सीखना चाहते हैं…” (हिन्दी अनुवाद)
ओरिजिनल वीडियो में देखा जा सकता है कि नेवी चीफ दिनेश त्रिपाठी ने रणनीतिक संदर्भ में बात कही है। उन्होंने युद्ध से बचने, संभावित परिणामों, या पोकर गेम से तुलना वाला बयान नहीं दिया है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर भारतीय नेवी चीफ एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी का डिजिटली अल्टर्ड वीडियो शेयर किया गया है। उन्होंने युद्ध से बचने, संभावित परिणामों या पोकर गेम से तुलना वाला बयान नहीं दिया है। इसलिए यूजर्स का दावा फेक है।

