Kashmiri man manhandled

फैक्ट चेकः एक प्रैंक वीडियो हरियाणा में ड्राई फ्रूट्स बेच रहे कश्मीरी शख्स से दुर्व्यवहार का बताकर वायरल

Fact Check hi Featured Misleading

हरियाणा में एक कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स विक्रेता के साथ बदसलूकी और उसका सामान छीने जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक साइकिल पर ड्राई फ्रूट्स बेचने वाले से उसके राज्य के बारे में पूछता है, जैसे वह खुद को कश्मीर का रहने वाला बताता है, युवक गुस्से में कश्मीरी शख्स के साथ पहले तो बदसलूकी करता है, फिर उसका सामान छीनकर उसे भगा देता है।

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। कई यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, ‘हरियाणा कश्मीर के बाहर कश्मीरी शॉल और सूखे मेवे बेचने वाले लोगों के साथ हो रहा दुर्व्यवहार बिल्कुल गलत है ?’

लिंक

एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘कश्मीर के बाहर कश्मीरी शॉल और सूखे मेवे बेचने वाले लोगों के साथ हो रहा दुर्व्यवहार बिल्कुल गलत है। यह किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता, जम्मू-कश्मीर सरकार और केंद्र सरकार को तुरंत कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसा गलत व्यवहार बंद हो और जो लोग इसके लिए ज़िम्मेदार हैं, उन्हें सख्त सज़ा मिले।’

लिंक

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह एक प्रैंक वीडियो है, जिसे बादशाह खान रेसलर (badshah_khan_wrestler) नामक इंस्टाग्राम यूजर के अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। बादशाह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में कई हैशटैग्स जैसे- #fun #prank #commedy #funnyvideos लिखा है।

लिंक

इसके अलावा बादशाह खान रेसलर ने एक अन्य वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें बादशाह खान को उस कश्मीरी शख्स के साथ हंसी-मजाक करते, गले मिलते और प्रैंक वीडियो के बारे में बात करते देखा जा सकता है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, ‘कल वाले वीडियो की कंट्रोवर्सी का असली सच देख लो सभी। ये उन लोगों के मुंह पर तमाचा है, जो लोग मुझे गलत समझते हैं। आई लव माई पीपल, वॉच टिल एंड।’

लिंक

वहीं आगे की जांच करने पर हमने पाया कि वीडियो में एक बोर्ड दिख रहा है, जिस पर CWE लिखा है और WWE के दिग्गज द ग्रेट खली की तस्वीर भी लगी है। इस बोर्ड पर एक नंबर भी दिया गया है। हमारी टीम ने इस नंबर पर संपर्क किया, उनकी तरफ से जवाब आते ही खबर को अपडेट किया जाएगा।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर कश्मीरी शख्स के साथ बदसलूकी का शेयर किया गया वीडियो एक प्रैंक वीडियो है, जिसे बादशाह खान रेसलर नामक युवक द्वारा बनाया गया है।