फैक्ट चेक: क्या अभिनेता सनी देओल ने बीजेपी को बताया गुंडों और बेरोजगारों का संगठित गिरोह? जानिए सच्चाई

Fact Check Fact Check hi Fake Featured Misleading Misleading

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की मशहूर फिल्म बार्डर की रीमेक बार्डर 2 जल्द ही सिनेमा घरों में देखने को मिलेंगी। हाल ही में फिल्म का पहला गाना ‘संदेशे आते है।’ शुक्रवार को रिलीज हुआ। इसी बीच सनी देओल का हवाला देते हुए एक पोस्टर वायरल हुआ है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को गुंडों, अशिक्षित, बेरोजगारों और बेवकूफ़ों का संगठित गिरोह बताया गया है।

Source: X

सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर इंडिया गठबंधन ने वायरल पोस्टर को शेयर किया है। पोस्टर पर लिखा है कि सनी देओल अभिनेता ने कहा मैं BJP पार्टी से इसलिए इस्तीफा दिया क्योंकि.. BJP कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है, बल्कि यह गुंडा, स्कूल छोड़ने वाले अशिक्षित, बेरोजगारों और ब्रेनवाश किए हुए बेवकुफो का संगठित गिरोह है.! जो हमेशा देश को तोड़ने का काम करता है !

Source: X

वहीं एक अन्य यूजर खान फरहा ने वायरल पोस्टर को X पर शेयर कर लिखा कि इस बारे में आप लोगों का क्या ख्याल है ? #SunnyDeol #BJP #BiggBoss9Tamil

Source: Facebook

वहीं फेसबुक पर एक यूजर पोखर मल फोगावत आरएलपी ने लिखा कि सनी देओल ने बीजेपी से स्तीफा देते हुए कहा कि ये गुं*डों, अनपढ़ों और मंदबुद्धि अंधभक्तों की पार्टी है क्या आप Sunny Deol से सहमत

फैक्ट चेक:

वायरल पोस्टर में किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने गूगल पर कुछ साधारण कीवर्ड सर्च किये। लेकिन हमें ऐसी कोई न्यूज़ नहीं मिली। जिसमे उन्होने बीजेपी से इस्तीफा दिया हो या बीजेपी के विरुद्ध हाल-फिलहाल कोई बयान दिया हो।

Source: X

इसके साथ ही हमने X पर सनी देओल के आधिकारिक हेंडल की भी हांच की। लेकिन वहीं भी बीजेपी से इस्तीफा देने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली।

Source: Money Control

उल्लेखनीय है कि सनी देओल ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी। वह पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। हालांकि 2023 में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में 2024 में उन्होने चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि वह अभी सिर्फ एक एक्टर की तरह ही रहेंगे। सुपरस्टार ने कहा कि आप सिर्फ एक जॉब कर सकते हैं। आप मल्टीपल जॉब नहीं कर सकते। सनी देओल ने कहा, “एक्टिंग की दुनिया में मेरा जो दिल करे, वो मैं कर सकता हूं। लेकिन राजनीति में अगर मैं कुछ कमिट कर दूं और उसे पूरा न कर पाऊं। तो मुझसे वह बर्दाश्त नहीं होता है। मैं ऐसा नहीं कर सकता…।”

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल पोस्टर में किया गया दावा फेक है। सनी देओल ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।