बांग्लादेश में हिन्दू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगह आगजनी की गई है और एक युवक जान बचाने की अपील कर रहा है। यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर पीएम मोदी से बांग्लादेशी हिन्दुओं को बचाने की अपील कर रहे हैं।
सुदर्शन न्यूज के पत्रकार कुमार सागर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बांग्लादेश के हिंदू रोज़ मर रहा है। अब वहाँ का हिंदू भी पूछ रहा है “हमे कौन बचाएगा” बचा लो बांग्लादेश के हिंदुओं को @narendramodi जी’

इसके अलावा इस वीडियो को बांग्लादेश के हिन्दू युवक का बताते हुए कई अन्य यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह वास्तविक वीडियो नहीं है, बल्कि AI-जनरेटेड है। हमने वीडियो को गौर से देखने पर पाया कि इसमें कई खामिया हैं, जैसे- युवक के पीछे दिख रहा बांग्लादेश का झंडा अचानक से गायब हो जाता है। वीडियो में युवक बंगाली नहीं बल्कि हिन्दी बोलता है और वहीं दीपू चंद्र की जगह दीपू चादर शब्द का इस्तेमाल करता है।

इसके बाद आगे की जांच के लिए हमारी टीम ने वीडियो की AI-डिटेक्टर टूल्स हाइव मॉडरेशन और डीपफेक-ओ-मीटर पर जांच की। हमारी जांच में परिणाम सामने आया कि वायरल वीडियो के AI-जनरेटेड होने के चांस 99.9 प्रतिशत है, जिसे यहां दिए गए ग्राफिक्स में देखा जा सकता है।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो AI-जनरेटेड है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।

