उन्नाव रेप केस के आरोपी बीजेपी से निष्कासित पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत मिलने पर सियासी पारा गर्म है। इस बीच सोशल मीडिया पर कुलदीप सेंगर की एक तस्वीर वायरल है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कुलदीप सेंगर दिल्ली के तिहाड़ से बाहर आ रहा है और उसके समर्थक फूल-मालाओं से उसका स्वागत कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर आलोचना कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘जो लोग बलात्कारियों और हत्यारों का इस प्रकार स्वागत करते हैं उन्हें चिन्हित कर उनका सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। यह लोग भी उस बलात्कारी से कम बड़े अपराधी नहीं हैं।’

इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने वायरल तस्वीर शेयर कर अंग्रेजी भाषा में कैप्शन लिखा, जिसका हिन्दी अनुवाद है, ‘सीनियर बीजेपी नेता और सस्पेंड विधायक और गैंग रेप के मास्टरमाइंड और हत्या के मास्टरमाइंड को भारतीय सरकारी मशीनरी और भ्रष्ट जजों और भ्रष्ट न्यायपालिका सिस्टम की मदद से दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत मिल रही है।’

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि यह AI-जनरेटेड तस्वीर है। रेप आरोपी कुलदीप सेंगर अभी जेल से बाहर नही आया है। हमारी टीम ने जांच के दौरान तस्वीर को गौर से देखा। हमें इस तस्वीर में कई खामियां नजर आईं, जैसे- पहला, तिहाड़ जेल के बाहर लगे बोर्ड पर दिखाई दे रहा लोगो आधिकारिक लोगो से मेल नहीं खाता। तिहाड़ जेल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध वास्तविक लोगो में स्पष्ट रूप से अशोक स्तंभ मौजूद है, जबकि वायरल तस्वीर में लगे बोर्ड पर ऐसा कोई चिन्ह नहीं दिखता, दूसरा, नीले रंग के बोर्ड पर लिखा गया टेक्स्ट देखने में हिन्दी जैसा लगता है, लेकिन वास्तव में वह शुद्ध हिन्दी नहीं है। उसमें ऐसे अक्षर और शब्द प्रयोग किए गए हैं जो हिन्दी व्याकरण या शब्दकोश से मेल नहीं खाते, तीसरा, बैकग्राउंड में दिखाई दे रहे झंडे भी भारत की किसी मान्य या आधिकारिक पहचान से जुड़े नहीं लगते। और चौथा, समर्थकों के हाथों में पकड़ी तख्तियों पर लिखा टेक्स्ट आंशिक रूप से हिन्दी में है, जबकि बाकी हिस्सा हिन्दी जैसी दिखने वाली लेकिन समझ से बाहर भाषा में लिखा गया है, जो किसी भी प्रचलित भारतीय भाषा से मेल नहीं खाता।

वहीं हमारी टीम ने आगे की जांच के लिए वायरल तस्वीर को AI फोटो और वीडियो की जांच करने वाले टूल हाइव मॉडरेशन पर जांच की, तो पाया कि इस तस्वीर के AI-जनरेटेड होने के चांस 99.9 प्रतिशत हैं। यानी यह तस्वीर पूरी तरह से AI-जनरेटेड है।

वहीं हमारी टीम ने इस बात की जब जांच की, कि क्या कुलदीप सेंगर जेल से बाहर आ गया है, तो हमें एनडीटीवी और न्यूज-18 इंडिया सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। इन रिपोर्ट्स में बताया गया है, ‘उन्नाव रेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कुलदीप सिंह सेंगर को भले ही दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत दे दी हो. लेकिन अभी भी कुलदीप का जेल से बाहर आना असंभव है. क्योंकि उसपर पीड़िता के पिता की हत्या का केस भी दर्ज है और उसमें वह 10 साल की जेल की सजा काट रहा है.’
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि कुलदीप सेंगर का तिहाड़ जेल से बाहर आने और समर्थकों द्वारा फूल-मालाओं से स्वागत किए जाने की वायरल तस्वीर AI-जनरेटेड है। कुलदीप सेंगर अभी जेल से बाहर नहीं आया है, क्योंकि सेंगर को रेप पीड़िता के पिता की हत्या के आरोप में 10 साल की सजा हुई है।

