बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की बर्बर हत्या के विरोध में भारत में जमकर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष एवं हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और बांग्लादेश को 10 बिलियन डॉलर की मदद दिए जाने पर सवाल उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Source: X
सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर कपिल विश्नोई ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा कि असदुद्दीन ओवैसी….!!! बांग्लादेश में हिंदुओं को Sमारा काटा जा रहा है….!!! और आप बांग्लादेश को 10 बिलियन डॉलर दे रहे हो… विकास कार्यों के नाम पर…. विकास पहले अपने देश का कर लो… खुद की लूँगी फटी पड़ी है… और दूसरों के पतलून की चिंता करते हो….!!! बांग्लादेश में किसी की चिंता करनी है तो वहाँ के हिंदुओं की करो… जिन्हें उन्मादी भीड़ मार काट रही है…!!! डूब मरो भाजपा वालों… असदुद्दीन ओवैसी तुम्हें आईना दिखा रहा हैं…!!!

Source: X
वहीं एक अन्य यूजर आस मोहम्मद सैफी ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा कि भारत ने बांग्लादेश को विकास के लिए 10 मिलियन डॉलर देने का वादा किया है हम वहां पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए क्या कर रहे हैं..! AIMIM चीफ @asadowaisi

Source: X

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी वायरल वीडियो को शेयर कर ऐसा ही दावा किया है। जिसे यहां पर देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो के साथ किए गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वीडियो को की-फ्रेम में कन्वर्ट किया और फिर प्रत्येक की-फ्रेम का अलग-अलग रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर 13 दिसंबर 2024 को प्रकाशित एक न्यूज़ रिपोर्ट में मिला।
रिपोर्ट में वीडियो के संबंध में लिखा गया है — “ओवैसी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सरकार को चुनौती दी, जिस पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लोकसभा में जवाब दिया। लोकसभा में हुई तीखी बहस के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भारत सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया। जवाब में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत ने इस मुद्दे को बांग्लादेश सरकार के समक्ष उठाया है। इस टकराव ने पड़ोसी देशों में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर बढ़ते तनाव को उजागर किया।”

इसके अलावा, इस मुद्दे पर यूट्यूब पर लोकसभा में सांसद असदुद्दीन ओवैसी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के भाषण का वीडियो भी उपलब्ध है, जिसे 16 दिसंबर 2024 को न्यूज़ चैनल Times Now ने साझा किया था।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से यह स्पष्ट होता है कि असदुद्दीन ओवैसी का बांग्लादेश पर दिया बयान हाल–फिलहाल का नहीं है। यह वीडियो लगभग एक वर्ष पुराना है।

