बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर हिजाब विवाद का मामला गर्माया हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें पीएम मोदी को नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में पीएम मोदी कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि नीतीश कुमार को अब इस्तीफा दे देना चाहिए। उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है।’

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने जांच में पाया कि पीएम मोदी ने नीतीश कुमार का इस्तीफा नहीं मांगा है। पीएम मोदी का वायरल वीडियो AI-जनरेटेड है। हमारी टीम ने वायरल वीडियो की AI-डिटेक्टर टूल हाइव मॉडरेशन पर जांच की। जांच में परिणाम सामने आया कि वायरल वीडियो के AI-जनरेटेड होने के चांस 74.5 फीसदी हैं।

आगे की जांच के लिए हमारी टीम ने गूगल पर कीवर्ड ‘पीएम मोदी ने मांगा सीएम नीतीश का इस्तीफा‘ सर्च किया। हमें पीएम मोदी का नीतीश से इस्तीफा मांगने की हाल-फिलहाल की कोई न्यूज नहीं मिली।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगने का फेक दावा किया गया है। वहीं, पीएम मोदी का वायरल वीडियो AI-जनरेटेड है।

