Fact check

फैक्ट चेकः गाय का अपहरणकर्ताओं से बच्चे को बचाने का वायरल वीडियो AI-जनरेटेड है

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार बदमाश एक बच्चे का अपहरण करने की कोशिश करते हैं, तभी वहां एक गाय आकर बदमाश पर हमला कर देती है। जिससे बदमाश बच्चे को छोड़कर भाग जाते हैं।

इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर ने लिखा, ‘जानवर बहुत वफादार होते है।’

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह वास्तविक घटना का वीडियो नहीं है, बल्कि इसे AI द्वारा बनाया गया है। वायरल वीडियो की जांच में हमने कई खामियों को पाया, जैसे यह वीडियो सीसीटीवी फुटेज जैसा प्रतीत होता है, जिसमें समय 6 बजकर 12 मिनट दिख रहा है। हमने पाया कि सेकेंड वाला टाइमर पहले 13 शो करता है, फिर 18, इसके बाद 11, 12 और फिर 20 प्रदर्शित करता है। इसके बाद 23 प्रदर्शित करने के बाद पुनः 22 दिखाता है। जबकि वीडियो सीक्वेंस में चल रहे होता है।

इसके बाद हमारी टीम ने वीडियो को AI-डिटेक्टर टूल डीपफेक-ओ-मीटर पर जांच की। हमारी जांच में परिणाम सामने आया कि यह वीडियो AI द्वारा बनाया गया है।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर शेयर किया गया वीडियो AI-जनरेटेड है। इसका वास्तविक घटना से कोई संबंध नहीं है।