PM Modi

फैक्ट चेकः PM मोदी ने ‘अंग्रेजों की खुफिया जानकारी गांधी जी को देने’ का बयान नहीं दिया, फेक दावा वायरल

Fact Check hi Fake Featured

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का टीवी-9 भारतवर्ष का एक इंफोग्राफिक वायरल हो रहा है। इस इंफोग्राफिक में पीएम मोदी के हवाले से कहा गया है कि बचपन में वह अंग्रेजों की खुफिया जानकारी गांधी जी तक पहुंचाते थे। यूजर्स इस इंफोग्राफिक को शेयर कर तंज कर रहे हैं। वायरल इंफोग्राफिक पर टेक्स्ट लिखा है, ‘बचपन मे जब अंग्रेजों को चाय पिलाने जाता था तो चुपके चुपके उनकी ख़ुफ़िया खबरों को सुनता था और जाके गांधी जी को बता देता था!’

इस इंफोग्राफिक को शेयर करते हुए नेहा यादव नामक यूजर ने लिखा, ‘आज तो महामानव ने हद ही पार कर दी! देश आज़ाद हुआ 1947 में, गांधी की हत्या हुई 1948 में, मोदी जी का जन्म 1950 में।’

लिंक

इसके अलावा इस इंफोग्राफिक को ऐसे ही दावे के साथ कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

चूंकि वायरल इंफोग्राफिक पर टीवी-9 भारतवर्ष का लोगो लगा है, इसलिए DFRAC की टीम ने सबसे पहले टीवी-9 भारतवर्ष के एक्स (ट्विटर), फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट्स को देखा। हमें यहां ऐसा कोई इंफोग्राफिक नहीं मिला। हालांकि हमें पीएम मोदी वायरल इंफोग्राफिक में दिख रही तस्वीर के साथ टीवी-9 भारतवर्ष के कई इंफोग्राफिक्स मिले, लेकिन ये इंफोग्राफिक्स अन्य खबरों के थे।

इसके अलावा हमने टीवी-9 भारतवर्ष की वेबसाइट पर भी वायरल खबर के बारे में कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें पीएम मोदी द्वारा अंग्रेजों की खुफिया जानकारी गांधी जी तक पहुंचाने की बात कही हो। वहीं गूगल पर ओपेन सर्च करने पर भी हमें किसी भी मीडिया संस्थान द्वारा प्रकाशित ऐसी कोई खबर नहीं मिली।

लिंक

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर किया गया दावा फेक है। ना तो पीएम मोदी ने अंग्रेजों की खुफिया जानकारी गांधी जी को देने का बयान दिया है और ना ही टीवी-9 भारतवर्ष ने ऐसा कोई इंफोग्राफिक पोस्ट किया है।