सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सड़क पर तेज गति से जा रही एक एंबुलेंस से एक मरीज को स्ट्रेचर सहित गिरते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो तमिलनाडु के कून्नूर का है।

Source: X
वायरल वीडियो को सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर आरजू आलम ने शेयर कर लिखा कि तमिलनाडु के कून्नूर में दिल दहला देने वाला वाकया, एम्बुलेंस का दरवाज़ा खुला और मरीज़ स्ट्रेचर समेत सड़क पर गिर गया लेकिन ड्राइवर को ज़रा भी खबर नहीं हुई, वो आगे बढ़ता रहा ज़िंदगी बचाने वाली गाड़ी ही लापरवाही की मिसाल बन गई

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी वायरल वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया है। जिसे यहां पर देखा जा सकता है।

Source: X

Source: X
फैक्ट चेक:

वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने वीडियो को ध्यानपूर्वक विश्लेषण किया। इस दौरान वीडियो में हमने एक साईन बोर्ड दिखाई दिया। जिस पर Salida 13 और Toa Baja 1 KM लिखे हुए है।

Source: Wikipedia
आगे की जांच में हमने पाया कि Salida एक स्पेनिश भाषा का शब्द है। जिसका इस्तेमाल Exit के रूप में किया जाता है। वहीं Toa Baja टोआ बाजा एक शहर का नाम है। जो संयुक्त राज्य अमेरिका के एक क्षेत्र, प्यूर्टो रिको में स्थित एक नगर पालिका क्षेत्र है। यह राजधानी सैन जुआन के निकट उत्तरी क्षेत्र में स्थित है और अपने समुद्र तटों और इस्ला डे काब्रास और एल कैनुएलो जैसे ऐतिहासिक स्थलों के लिए जाना जाता है।

Source: Instagram
वहीं वायरल वीडियो से जुड़ी जानकारी एकत्रित करने के लिए हमने वीडियो को कीफ्रेम में कन्वर्ट कर उसे रिवर्स सर्च भी किया। इस दौरान हमें ओरिजिनल वीडियो इंस्टाग्राम पर मिला। वीडियो को वेरिफाइड अकाउंट aicriollapr से पोस्ट किया गया था। वीडियो को स्पेनिश भाषा में केप्शन देते हुए लिखा था कि जब प्यूर्टो रिको में एम्बुलेंस इतनी जल्दी में होती है कि वो मरीज़ को भी भूल जाती है… वीडियो देखें, चौंकाने वाली तस्वीरें

ऐसे में हमने जांच को आगे बढ़ाते हुए अकाउंट aicriollapr की भी जांच की। इस दौरान हमने पाया कि ये एक AI-powered अकाउंट है। इस अकाउंट को @nebulodesigns द्वारा बनाया गया है।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो कुन्नूर का नहीं है बल्कि ये एक एआई जनरेटेड वीडियो है।

