बाबा बागेश्वर की ‘सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा’ दिल्ली से मथुरा तक हो रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि मथुरा में एक शख्स बागेश्वर बाबा की पदयात्रा का विरोध कर रहा था, जिसकी लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कार सवार एक युवक की कुछ लोगों द्वारा पिटाई की जा रही है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘सनातनी योद्धाओं को बोलो वाह वाह
कुछ सनातन विरोधी मथुरा में बागेश्वर धाम की हिन्दू पदयात्रा का कर रहे थे विरोध ……फिर हुई धुंआधार बैटिंग
दिल हुआ खुश’

इसके अलावा मनोज श्रीवास्तव नामक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘*दामोदर यादव की कुटाई* *दिल खुश हो गया* *सनातनियो यही एका तो चाहिए* *इसी तरह* *कांग्रेस इंडी जैसे* *देश के गद्दारो का भी इलाज करो* *सड़को पर दौड़ा दौड़ा कर मारो*’

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मथुरा का नहीं है। यह वीडियो बिहार के गयाजी जिले के गुरारू ब्लॉक के मथुरापुर कस्बे की घटना का वीडियो है। वीडियो को गौर से देखने पर हमने पाया कि पीछे दिख रहे घर पर ‘सर्वोत्तम Classes’ का बोर्ड लगा है। हमने पाया कि इस बोर्ड पर मोबाइल नंबर भी दिया गया है।

हमारी टीम ने सर्वोत्तम क्लासेस के नंबर पर फोन किया। उन्होंने हमें बताया कि यह विवाद सड़क पर टक्कर लगने की घटना का था। बागेश्वर बाबा के विरोध जैसा कुछ नहीं है। उन्होंने हमें इस स्थान का लोकेशन- मथुरापुर, गुरारू ब्लॉक, गयाजी जिला-बिहार बताया।
इसके बाद हमारी टीम ने गूगल मैप पर उस लोकेशन को देखा, हमें वह घर भी दिखाई दिया, जिस पर आर0ए0 सिंह लिखा हुआ है। इस घर को गूगल मैप पर यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
आरए सिंह का यह वही घर है, जिस पर सर्वोत्तम क्लासेस का बोर्ड लगा है, हालांकि गूगल मैप में वह बोर्ड नहीं दिख रहा है, लेकिन गूगल मैप में दूसरा बोर्ड और घर पर लिखा नाम आरए सिंह देखा जा सकता है।

निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर बाबा बागेश्वर की हिन्दू सनातन एकता पदयात्रा का विरोध करने पर युवक की पिटाई का भ्रामक दावा किया गया है। वायरल वीडियो बिहार के गयाजी जिले के गुरारू ब्लॉक के मथुरापुर की घटना का है।

