सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो किसी कोर्ट की वर्चुअल प्रोसिडिंग का है। वीडियो में एक महिला को वर्चुअल प्रोसिडिंग में शामिल काले कोट पहने एक व्यक्ति को किस करते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो के हवाले से दावा किया जा रहा है कि महिला को किस करने वाला शख्स जज है।

Source: X
वायरल वीडियो को शेयर करते हुए सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर शोनी कपूर ने लिखा कि डिजिटल इंडिया न्याय में आपका स्वागत है अदालत ऑनलाइन है… लेकिन जज साहब भूल गए कि यह लाइव है! जब तकनीक परंपरा से मिलती है — और कैमरा बंद करने वाला बटन केस हार जाता है!

Source: X
वहीं एक अन्य वेरिफाइड यूजर कुमार सागर ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा कि मैं जज अंकल के ख़िलाफ़ कुछ नहीं बोलूँगा।

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी वायरल वीडियो को ऐसे ही मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। जिसे यहां पर देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:

वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने दावे से जुड़े कुछ कीवर्ड गूगल पर सर्च किये। इस दौरान हमें वीडियो से जुड़ी द फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया कि ‘दिल्ली उच्च न्यायालय की एक वर्चुअल अदालती कार्यवाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। यह क्लिप किसी अदालती बहस या किसी जज द्वारा वकील को फटकार लगाने से संबंधित नहीं है, बल्कि इसमें एक वकील को ऑनलाइन सुनवाई से पहले अनुचित व्यक्तिगत व्यवहार करते हुए दिखाया गया है। यह घटना मंगलवार को हुई जब अदालत की कार्यवाही शुरू नहीं हुई थी और लोग जज के आने का इंतज़ार कर रहे थे। फ़ुटेज में वकील अपने कमरे में अदालती पोशाक पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, कैमरे से कुछ दूर खड़े हैं और उनके चेहरे का केवल एक हिस्सा ही दिखाई दे रहा है। उनके सामने साड़ी पहने एक महिला खड़ी दिखाई दे रही है। फिर वकील उसका हाथ पकड़कर उसे अपनी ओर खींचते हुए दिखाई देते हैं। महिला हिचकिचाती हुई और विरोध करती हुई दिखाई देती है, लेकिन वकील अपनी बात जारी रखते हुए उसे एक चुम्बन देते हैं, फिर वह पीछे हट जाती है।’

इसके अलावा हमें वायरल वीडियो के सबंध में मराठी भाषा के न्यूज़ चैनल जी 24 तास की भी एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट से भी मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट की वर्चुअल प्रोसिडिंग के दौरान वकील द्वारा महिला को किस करने की पुष्टि होती है।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि वीडियो में महिला को किस करने वाला व्यक्ति जज नहीं बल्कि एक वकील है।

