फैक्ट चेक: क्या कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा – राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे? जानिए वायरल वीडियो का सच

Fact Check Fact Check hi Fake Featured Misleading Misleading

सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 17 सेकंड के इस वीडियो में खड़गे कहते हुए सुनाई दे रहे है कि “राहुल गांधी जी इस देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। ये आदत है। अगर आकाश में चील उड़ती है तो ये कहते है भैंस उड़ रही है। ये इनकी आदत है।”

Source: X

सोशल साईट X पर यूजर गोपाल ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि और ये जो खडगे बता रहा है 🤔

फैक्ट चेक:

Source: Youtube

वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वीडियो को कीफ्रेम में कन्वर्ट किया। उसके बाद अलग-अलग कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। ऐसे में हमें ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर इंडिया नेशनल कॉंग्रेस के आधिकारिक चैनल पर मिला। वायरल वीडियो 07 जुलाई 2025 का छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस की जय किसान, जय जवान, जय संविधान जनसभा का है।

Source: Inc.in

वीडियो में 01:04:50 से 01:07:10 के टाइमस्टैम्प पर खड़गे को कहते हुए सुना जा सकता है कि “हमको खूब डराने की तो कोशिश पहले भी की है, अभी भी चल रही है। तो आपको मालूम है पार्टी के लिए, हमारी पार्टी के लिए जो जो काम किए, उन नेताओं को यहां जो बैठे हुए हैं। हमारे चीफ मिनिस्टर से लेकर दूसरे मिनिस्टरों को भी अभी भी सताने का काम चल रहा है। इसका मतलब यह है कि ये लोग अगर कमजोर हो गए तो कांग्रेस पार्टी कमजोर होगी छत्तीसगढ़ में। अगर छत्तीसगढ़ में कमजोर हो गई तो दिल्ली में भी यह कमजोर हो जाएगी। अगर कमजोर होगी तो राहुल गांधी जी इस देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे… यह उनकी मंशा थी, लेकिन आप डालो, कितने ईडी के केस डालते हैं डालो। यहां तक कि श्रीमती सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी, जो नेशनल हेराल्ड पेपर, जो आजादी के लिए निकाला था, पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने उसकी शुरुआत की थी आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए, लेकिन उस पेपर को रिवाइव करने के लिए और चलाने के लिए जब सोनिया गांधी जी ने कोशिश की तो उनको भी आज ईडी केस में डालकर कोर्ट में उसका केस चल रहा है रोज क्या है? कहां निकला? कौन से पैसे मिले? अरे कांग्रेस को हमेशा ये लोग बदनाम करते हैं। अगर वो इनकी आदत है। अगर आकाश में चील उड़ती है तो यह कहते हैं भैंस उड़ रही है… ये इनकी आदत है और डराने की कोशिश करते हैं

निष्कर्ष

DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो भ्रामक है। क्योंकि वीडियो को एडिट कर दो अलग-अलग हिस्सों को जोड़कर बनाया गया है।