Kirodi Lal Meena

फैक्ट चेकः राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा नहीं दिया, पुरानी खबर के साथ भ्रामक दावा शेयर

Fact Check Featured Misleading

सोशल मीडिया पर न्यूज-18 राजस्थान की एक न्यूज क्लिप शेयर की गई है, जिसमें ब्रेकिंग न्यूज में बताया जाता है कि राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस न्यूज क्लिप में किरोड़ी लाल मीणा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि नाराजगी की कोई वजह नहीं है, लेकिन उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

भागीरथ चौधरी नामक यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘ये क्या हो गया’। इस पोस्ट पर 700 से ज्यादा लाइक्स 70 से ज्यादा रिपोस्ट किए गए हैं।

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल न्यूज क्लिप की जांच के लिए न्यूज-18 राजस्थान के यूट्यूब चैनल को देखा। हमें यही न्यूज क्लिप News18 Rajasthan के यूट्यूब चैनल पर 6 जुलाई 2024 को पोस्ट मिली, जिसके डिस्क्रिप्शन में बताया गया है, ‘राजस्थान की भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव में दौसा सीट पर हुई हार के बाद किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफा देने के कयास शुरू हो गए थे।’

इसके अलावा किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे के संदर्भ में हमें न्यूज-18 हिन्दी की 4 जुलाई 2024 की प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि किरोणी लाल मीणा ने इस्तीफा अपने इलाके की लोकसभा सीटों पर चुनाव हारने के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए दिया था, दरअसल मीणा ने लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि अगर वे अपने क्षेत्र और प्रभाव वाले इलाके से कोई भी सीट हार जाते हैं तो वे मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।

लिंक

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोणी लाल मीणा ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। उनके इस्तीफा देने की न्यूज क्लिप एक साल पुरानी है, जब लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए मीणा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसलिए यूजर का दावा भ्रामक है।