फैक्ट चेक: क्या राहुल गांधी ने कहा – ‘भारत माता’ असंवैधानिक शब्द है?

Fact Check hi Fake Featured Misleading Misleading

सोशल मीडिया पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के हवाले से उन पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने भारत माता को असंवैधानिक शब्द बताया है।

Source: X

सोशल साईट X पर यूजर मनोज श्रीवास्तव ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि “भारत माता असंवैधानिक शब्द है” *राहुल गांधी* *विदेशी मां की कोख से पैदा* *नाजायज़ औलाद* *कभी देशभक्त नहीं हो सकता*

Source: X

वहीं एक अन्य यूजर सनातनी अनुराग (मोदी का परिवार) ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि इस घंमडी व्यक्ति को सुनिए , इसकी विदेशी मां ने इसे यहीं सिखाया है कि भारत माता अन पार्लियामेंट ( असंवैधानिक) शब्द है कांग्रेस का सत्यानाश यही करेगा।

Source: X

वहीं कई अन्य यूजर ने ऐसे ही मिलते-जुलते दावे के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया है।

फैक्ट चेक:

Source: X

वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वीडियो को कीफ्रेम में कन्वर्ट किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक अन्य वीडियो X पर मिला। इस वीडियो को कांग्रेस के आधिकारिक हेंडल से 10 अगस्त 2023 को शेयर किया गया था। वीडियो के साथ लिखा गया कि “ऐसा लग रहा है ‘भारत माता’ हमारे देश में एक असंसदीय शब्द है।” : @RahulGandhi जी

आगे जांच में हमें द इक्नोमिक्स टाईम्स और टाईम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट मिली। इन रिपोर्ट से पता चला कि वायरल वीडियो उस समय का जब राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव के दौरान लोकसभा में भाषण के दौरान “भारत माता” और “देशद्रोही” शब्द को हटाए जाने के बाद संसद से बाहर निकलते समय संवाददाताओं से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होने कहा था कि “लगता है आजकल भारत में भारत माता एक असंसदीय शब्द है।”

उल्लेखनीय है कि मणिपुर की अपनी यात्रा और राज्य में हिंसा के पीड़ितों से बातचीत के अनुभवों को याद करते हुए, राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, “आपने मणिपुर में भारत माता की हत्या की” और आप “देशभक्त नहीं, बल्कि गद्दार हैं”।

निष्कर्ष:

DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि राहुल गांधी के बयान को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया।