Resham Khan

फैक्ट चेकः मॉडल रेशम खान पर 2017 में एसिड अटैक की तस्वीर सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर एसिड अटैक सर्वाइवर की दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इनमें पहली तस्वीर एसिड अटैक से पहले की है, वहीं दूसरी तस्वीर में एसिड अटैक के बाद जला हुआ चेहरा देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के साथ सांप्रदायिक दावा किया जा रहा है कि यह हिन्दू लड़की है जिसने मुस्लिम शख्स से शादी की थी, जिसके बाद उसका यह हाल हुआ है।

कोमल यादव नामक यूजर ने लिखा, ‘मैं पढ़ी लिखी लड़की हूं और मेरा अब्दुल तो बिलकुल ऐसा नहीं है। उसके बाद अब्दुल ने जो मैकअप किया वो आप लोग देख लो।’

लिंक

वहीं इन तस्वीरों को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसे यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल तस्वीर को गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इस तस्वीर के साथ टाइम्स ऑफ इंडिया, दैनिक भास्कर, बीबीसी सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसके अनुसार पीड़िता का नाम रेशम खान है, जो पाकिस्तानी मूल की मॉडल हैं। उन पर एसिड अटैक की घटना वर्ष 2017 में लंदन में हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 24 जून 2017 को रेशम का 21वां बर्थडे था और वह अपने कजिन जमील मुख्तार के साथ बर्थडे मनाने के लिए निकली थीं। इसी दौरान लंदन में एक ट्रैफिक सिग्नल पर रेशम और जमील पर जॉन टॉमलिन नामक शख्स से एसिट अटैक कर दिया था। इस हमले में रेशम का चेहरा बुरी तरह झुलस गया था।

लिंक

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें पाकिस्तानी मॉडल रेशम खान पर लंदन वर्ष 2017 में हुए एसिड अटैक की घटना की हैं, जिसे सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।