सोशल मीडिया पर एयर चीफ मार्शल एपी सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना प्रमुख ने भारतीय पायलट शिवांगी सिंह के घर पहुंचे और उनकी मां को सांत्वना दिया। दरअसल पाकिस्तान से संचालित सोशल मीडिया अकाउंट्स ऑपरेशन सिंदूर के समय से ही शिवांगी सिंह के लापता होने का फेक दावा करते रहे हैं।

Source: X
सोशल साईट X पर पाकिस्तानी यूजर एम शाहिद अंसारी ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि भारतीय वायुसेना प्रमुख लापता भारतीय पायलट शिवांगी सिंह के घर गए 🤫 शिवांगी सिंह की माँ को सांत्वना देने में नाकाम रहे, जो बहुत दुखी हैं क्योंकि शिवांगी सिंह को पता ही नहीं है कि क्या हुआ 🤷♂😎😂 @hindumax

Source: X
वहीं एक अन्य यूजर फरीद बुग्ती ने वायरल वीडियो के स्क्रीनग्रैब को शेयर करते हुए लिखा कि “आखिरकार, भारतीय वायुसेना प्रमुख शिवांगी सिंह के घर शोक संवेदना व्यक्त करने गए और उनकी तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित की।” @s_bakhshish @Narinde88279916 @NyJagdeepsingh
इसके अलावा कई अन्य पाकिस्तानी यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर कर ऐसा ही दावा किया है। जिसे यहां पर देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:

वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने सबसे पहले वायरल वीडियो को कीफ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो NDTV की एक रिपोर्ट में मिला। रिपोर्ट के अनुसार, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने राजस्थान के झुंझुनू में दिवंगत सार्जेंट सुरेंद्र कुमार के परिवार से मुलाकात की, जो ऑपरेशन सिंदूर के समय ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे।

Source: X
इसके अलावा हमें इस बारे में भारतीय वायुसेना के X पर आधिकारिक हेंडल से किया गया एक पोस्ट भी मिला। जिसमें कहा गया कि “एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और श्रीमती सरिता सिंह ने राजस्थान के झुंझुनू जिले के मेहरादासी गाँव का दौरा किया, जो स्वर्गीय सार्जेंट सुरेंद्र कुमार का गृहनगर है, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनके घर पर, उन्होंने उनकी माता श्रीमती नानू देवी, पत्नी श्रीमती सीमा और बच्चों वृतिका व दक्ष से मुलाकात की। यह उल्लेखनीय है कि झुंझुनू की राष्ट्र सेवा की एक गौरवशाली विरासत रही है, जहाँ से 21,700 पूर्व सैनिक आते हैं और 3,552 भारतीय वायु सेना में सेवारत वायु योद्धा हैं। @DefenceMinIndia @SpokespersonMoD @HQ_IDS_India @adgpi @CareerinIAF
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि वायरल वीडियो भारतीय पायलट शिवांगी सिंह के घर का नहीं है, बल्कि एयर चीफ मार्शल एपी सिंह का दिवंगत सार्जेंट सुरेंद्र कुमार के परिवार से मुलाकात का है, जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हो गए थे।

