registered postal service

फैक्ट चेकः पंजीकृत डाक सेवा बंद होने की फेक न्यूज वायरल

Fact Check hi Fake Featured

भारत में भारतीय डाक द्वारा पंजीकृत डाक सेवा पांच दशकों से अधिक समय से नागरिकों को सेवा प्रदान कर रही है। यह सेवा अपनी विश्वसनीयता और सामर्थ्य के लिए जानी जाती है। इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि डाक विभाग ने पंजीकृत डाक सेवा को बंद करने का फैसला किया है।

एक यूजर ने इस दावे के साथ पोस्ट शेयर किया कि, ‘एक युग का अंत। 50 वर्षों तक सेवा देने के बाद, भारतीय डाक ने अपनी पंजीकृत डाक सेवा बंद कर दी है क्योंकि लोग अब इसका उपयोग नहीं करते। इसलिए भारतीय डाक अब आधुनिक समाधानों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ’50 साल की सेवा के बाद भारतीय डाक ने अपनी पंजीकृत डाक सेवा बंद कर दी’

लिंक

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल दावे की जांच के लिए भारतीय डाक विभाग के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल @IndiaPostOffice को देखा। हमें यहां एक पोस्ट मिली, जिसमें पंजीकृत डाक सेवा को बंद किए जाने की खबरों का खंडन करते हुए इसे फेक करार दिया गया है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है, ‘पंजीकृत डाक सेवा बंद नहीं की जा रही है। भारतीय डाक ने स्पीड पोस्ट के साथ विलय करके इस सेवा को उन्नत किया है।’

एक अन्य पोस्ट में बताया गया है कि अब, स्पीड पोस्ट की गति से पंजीकृत डाक भेजने की सुविधा होगी और विश्वास से कोई समझौता नहीं होगा बल्कि केवल त्वरित परिणाम मिलेगा।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर भारतीय डाक विभाग के पंजीकृत डाक सेवा के बंद होने का दावा फेक है। भारतीय डाक विभाग ने इसका खंडन किया है और बताया है कि इस सुविधा को स्पीड पोस्ट सेवा के साथ जोड़कर बेहतर किया गया है। इसलिए यूजर्स का दावा गलत है।