Uttar Pradesh

फैक्ट चेकः इंदौर का 10 वर्ष पुराना वीडियो यूपी का बताकर सांप्रदायिक दावा किया गया

Fact Check hi Featured Misleading

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मियों द्वारा बीच सड़क पर एक युवक की लाठी से जमकर पिटाई की जा रही है। यूजर्स का दावा है कि उत्तर प्रदेश में मोहम्मद तौकीर नामक शख्स हर रोज रास्ता चलती लड़कियों के साथ छेड़खानी करता था, जिसके बाद पुलिस ने उसकी बीच सड़क पर ही जमकर पिटाई कर दी।

एक्स (पूर्व ट्विटर) पर योगीआदित्यनाथफैन(डिजिटल योद्धा)गोडसे का भक्त (@maheshyagyasain) नामक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘दोस्तों चीन के समान इन जेहादियों पर जब तक नकेल कसी नहीं जाएगी तब तक ये सुधारने वाले नहीं मोहम्मद तौकीर रोज राह चलती लड़कियो से छेड़खानी करता था बाबा जी की पुलिस नेऐसा तोड़ा रोज पीछे कि सिकाई करनी पड़ेगी कि इनकी आने वाली सात पीढ़ियां छेड़खानी करने का नाम नहीं लेंगी जय श्री राम’

लिंक

भारत भावसर नामक एक अन्य यूजर द्वारा भी इस वीडियो को ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया गया है, जिसे यहां देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच के लिए सबसे पहले वीडियो को की-फ्रेम्स में कन्वर्ट किया और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो यूट्यूब पर एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट में 29 मई 2015 अपलोड मिला। इस वीडियो के साथ लोकेशन में मध्य प्रदेश का इंदौर बताया गया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस द्वारा इंदौर में बदमाशों और अपराधियों की सार्वजनिक तौर पर पिटाई की गई थी।

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर किया गया दावा भ्रामक है, क्योंकि यह वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं है और इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल भी नहीं है। यह वीडियो वर्ष 2015 में इंदौर में बदमाशों की सार्वजनिक तौर पर पुलिस द्वारा की गई पिटाई का है।