अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग योग कर रहे हैं। इस तस्वीर के साथ दावा है कि यह सऊदी अरब का है। साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि मुस्लिमों ने नमाज के बाद योगा किया।

Source: X
सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर अरुण यादव ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि सउदी अरब में नमाज के बाद योग करते असली वाले मुसलमान

Source: X

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी ऐसे ही दावे के साथ वायरल तस्वीर को शेयर किया है।
फैक्ट चेक:


Source: Facebook
वायरल तस्वीर के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें यही तस्वीर हमें फेसबुक पर मिली। 21 जून 2017 को शेयर की गई इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा गया कि “अबू धाबी में नमाज़ के बाद मस्जिद के अंदर योग करते मुसलमान”

Source: X
इसके साथ ही आगे की जांच में हमें X पर DD न्यूज़ का एक पोस्ट भी मिला। जिसमें बताया गया कि “तीसरे #अंतर्राष्ट्रीययोगदिवस समारोह के दौरान #अबूधाबी में बोहरा समुदाय के कम से कम 500 लोगों ने योग सत्र में भाग लिया” (हिंदी अनुवाद)
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल तस्वीर सऊदी अरब की नहीं है। यह तस्वीर आबूधाबी की है। फैक्ट चेक में यह भी सामने आया कि यह तस्वीर हाल की नहीं है, बल्कि वर्ष 2017 की है, जब बोहरा समुदाय के लोगों ने योग किया था। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।