
तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह खुद को कोड़े मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो के जरिये दावा किया जा रहा है कि अन्नामलाई का प्रधानमंत्री बनने का सपना था, लेकिन वे कोयंबटूर हार गए और अब गले में रस्सी डालकर सड़क पर ड्रामा कर रहे हैं।

Source: X
सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर महेश ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि अन्नामलाई का हाल :- कोयंबटूर हारे⚡️ BJP 0 सीट⚡️ प्रेसिडेंट पोस्ट गई⚡️ AIADMK ने गठबंधन तोड़ा⚡️ और ऊपर से Aaruthra स्कैम में नाम!😭 सपना PM बनने का था, पर अब गले में रस्सी डालकर सड़क पर ड्रामा कर रहे हैं। तमिलनाडु की जनता बोल रही है, “अब बस करो, भाई!”😂😂

Source: X

Source: X

Source: X
वहीं कई अन्य यूजर ने भी ऐसे ही दावे के साथ वायरल वीडियो को शेयर किया है।
फैक्ट चेक:

Source: Youtube
वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की जांच के लिए DFRAC ने InVID टूल की मदद से वीडियो को कीफ्रेम में बदला। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर मिला, जिसे 27 दिसंबर 2024 को रिपब्लिक वर्ल्ड द्वारा शेयर किया गया था। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया है, “बड़ा सवाल: अन्नामलाई खुद को सार्वजनिक रूप से क्यों कोड़े मार रहे हैं? | DMK | अन्ना यूनिवर्सिटी । अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न मामले में न्याय की मांग करते हुए तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के. अन्नामलाई ने शुक्रवार को खुद को कोड़े मारे। अपने घर के बाहर भीड़ के सामने ऐसा करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया।”

Source: NBT
इसके अलावा आगे की जांच में हमें वीडियो से जुड़ी नवभारत टाईम्स की एक अन्य रिपोर्ट मिली। जिसमें बताया गया है कि तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने अन्ना यूनिवर्सिटी में रेप की घटना पर न्याय की मांग करते हुए खुद को कोड़े मारे। अन्नामलाई ने रेप के विरोध में 48 दिनों तक उपवास करने और खुद को कोड़े मारने की सजा देने का ऐलान किया था। साथ ही, उन्होंने तमिलनाडु में डीएमके को सत्ता से हटाने तक जूते नहीं पहनने की घोषणा की थी।
निष्कर्ष:
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है। क्योंकि वायरल वीडियो अन्ना यूनिवर्सिटी में रेप की घटना के विरोध में कोड़े मारे जाने का है। साथ ही यह वीडियो तीन महीने पुराना है।