
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण की एक क्लिप शेयर की जा रही है। इस क्लिप में राहुल गांधी को यह कहते सुना जा सकता है, “ये हमारा धर्म नहीं है। हम भी अपने आपको हिन्दू कहलाते हैं मगर ये हमारा धर्म नहीं है।”
इस वीडियो को शेयर कर मनोज श्रीवास्तव नामक यूजर ने लिखा, “हिंदू धर्म हमारा धर्म नहीं है. हाँ ये बात पूरा हिंदुस्तान जानता है तुम बाबर वंशज हो. तुम्हारे बाप से ले कर दादी तक अफगानिस्तान में बाबर के मंजार पर सिर झुका कर आई है. तेरा सरनेम गाँधी भी तेरा नही है”

फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर राहुल गांधी का पूरा भाषण मिला। राहुल गांधी का यह भाषण गुजरात में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन का है। राहुल गांधी अपने भाषण के दौरान जातीय भेदभाव की चर्चा करते हुए बीजेपी पर निशाना साध रहे थे।
इस वीडियो में राहुल गांधी के वायरल भाषण को 29ः53 मिनट से 31ः00 मिनट के ड्यूरेशन में सुना जा सकता है। यहां राहुल गांधी कहते हैं, “‘टीकाराम जूली हमारे सीएलपी हैं राजस्थान के। दलित हैं। मंदिर गए थे। उनके मंदिर में जाने के बाद बीजेपी के नेताओं ने मंदिर को साफ करवाया, धुलवाया। और वो अपने आपको हिन्दू कहते हैं। एक दलित व्यक्ति को मंदिर में जाने का अधिकार नहीं देते हैं और जब जाता है तो फिर मंदिर को धुलवाते हैं। ये हमारा धर्म नहीं है। हम भी अपने आपको हिन्दू कहलाते हैं, मगर ये हमारा धर्म नहीं है। हमारा धर्म वो है जो हर व्यक्ति का आदर करता है और हर व्यक्ति को रिस्पेक्ट देता है।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि राहुल गांधी का आधा-अधूरा बयान शेयर किया गया है। राहुल गांधी ने अपना धर्म हिंदू नहीं होने का बयान नहीं दिया है। राहुल गांधी अपने भाषण के दौरान राजस्थान में कांग्रेस के सीएलपी टीकाराम जूली के साथ जातीय भेदभाव का आरोप लगाते हुए बीजेपी पर निशाना साध रहे थे। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।