
286 दिन तक स्पेस में रहने के बाद दो हफ्ते पहले 19 मार्च को सुनीता विलियम्स अपने साथियों के साथ पृथ्वी पर वापस लौटी। उन्होने स्पेस लौटने के बाद मीडिया के साथ अपने अंतरिक्ष से जुड़े अपने अनुभव भी साझा किये है। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनके हवाले से एक बड़ा दावा वायरल हो रहा है। जिसमे कहा गया कि वे मणिपुर का दौरा करेंगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करेंगी।

Source: X
सोशल साईट X पर वेरिफाइड यूजर चिराग पटेल ने एक पोस्टर शेयर किया है। इस वायरल पोस्टर पर न्यूज़ 24 डिजिटल का लोगो और सुनीता विलियम्स की तस्वीर भी लगा हुई है। इसके साथ ही पोस्टर पर लिखा है – “सुनीता विलियम्स – मैं जल्द मणिपुर दौरे पर जाऊंगी और पीएम से सवाल करूंगी।”

Source: X

Source: X
इसके अलावा कई अन्य यूजर ने भी ऐसे ही दावे के साथ इस वायरल पोस्टर को शेयर किया है।
फैक्ट चेक:

Source: X
वायरल दावे की जांच के लिए DFRAC ने X पर न्यूज़ 24 के ऑफिशियल हेंडल को चेक किया। इस दौरान हमें ओरिजिनल पोस्टर देखने को मिला। हालांकि 01 अप्रेल 2025 को शेयर किये गए इस पोस्टर पर लिखा है कि “मैं जल्द भारत दौरे पर आऊँगी” : सुनीता विलियम्स

Source: Dainik Bhaskar
आगे की जांच में हमें दैनिक भास्कर की एक अन्य रिपोर्ट मिली। जिसमे इंटरव्यू के दौरान उन्होने कहा कि “मैं निश्चित तौर पर अपने पिता के देश भारत जाऊंगी और लोगों से मिलूंगी। जल्द ही एक्सिओम मिशन (Axiom Mission) पर जाने वाले भारतीय अंतरिक्ष यात्री को लेकर मैं उत्साहित हूं। यह बहुत बढ़िया है। वहां उनके अपने देश का एक हीरो होगा जो इस बारे में बात कर सकेगा कि उनके नजरिए से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन कितना अद्भुत है। मैं उम्मीद करती हूं कि मैं उनसे किसी समय मिल सकूं और हम भारत में ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ अपना अनुभव साझा कर सकें। भारत महान देश और अद्भुत लोकतंत्र है, जो अंतरिक्ष देशों में अपनी जगह बनाना चाह रहा है। हम इसका हिस्सा बनना चाहेंगे और भारत की मदद करना चाहेंगे।“
निष्कर्ष:
अत: DFRAC के फैक्ट चेक से साबित होता है कि वायरल पोस्टर भ्रामक है। क्योंकि सुनीता विलियम्स ने भारत दौरे के बारे में कहा है नाकि मणिपुर के दौरे के बारे में।